Sunday, March 16, 2025

Accident in cg girl dead :  सहेलियों के साथ खेल रही थी 9 साल की मासूम, सामने से दुर्गेश मस्ती करते हुए बाइक लाया, कट मारने की कोशिश में बच्ची पर चढ़ा टायर, मौत

Accident in cg girl dead कोटा के ग्राम कुसुमखेड़ा में एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक ने 9 वर्षीय मासूम बच्ची साक्षी पाव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

बिलासपुर। Accident in cg girl dead कोटा के ग्राम कुसुमखेड़ा में एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक ने 9 वर्षीय मासूम बच्ची साक्षी पाव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। साक्षी ग्राम लुफा में अपने पिता शिवमहराज पाव के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी मां रामकली पाव उसे नाना के घर कुसुमखेड़ा छोड़ गई थी।

होली खेल रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे साक्षी अपने सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी दुर्गेश खैरवार अपनी बाइक (क्र. CG 10 BM 2069) को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वहां से गुजरा और साक्षी को टक्कर मार दी। घटना के वक्त बच्ची के मामा मुकेश कुमार पाव करीब 100 मीटर दूर अन्य ग्रामीणों के साथ होली के फाग गीत गा रहे थे।

Also Read: Road accident: होली में 2 घरों में पसरा मातम: स्कूटी-बाइक भिड़ंत में पूर्व पार्षद के रिश्तेदार समेत 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर

नहीं बच पाई मासूम

हादसे के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण उसे गंभीर हालत में बिलासपुर के यूनिटी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गमगीन परिजन शव को लेकर गांव लौटे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। चौकी बेलगहना पुलिस ने बाइक चालक दुर्गेश खैरवार के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Related articles