Accident in cg दुर्ग-राजनंदगांव बाइपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें सवारी बस सहित पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में 14 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय, दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
दुर्ग। Accident in cg दुर्ग-राजनंदगांव बाइपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें सवारी बस सहित पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में 14 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय, दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब लोहे से भरे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। इस टक्कर में एक सवारी बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार यात्रियों को चोटें आईं।
अस्पताल में उपचार जारी
हालांकि, इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं, और डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति स्थिर है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Read more : CG News: 41 नाबालिग लड़कियों का गायब होना… भाजपा सरकार के माथे पर काला धब्बा, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। इस दुर्घटना के चलते बाइपास पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर व्यवस्था बहाल की।