Accident in bilaspur हाइवा के पिछले चक्के में घसीटते हुए वाहन ने युवक को कुछ दूर तक ले गया। युवक वाहन के चक्के में बुरी तरह से फंस गया था।
बिलासपुर। Accident in bilaspur जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर चौक का है। इस मामले में फ़िलहाल हाइवा चालक को Accident in bilaspur सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Accident in bilaspur रेत से भरा हुआ था हाइवा
Accident in bilaspur मिली जानकारी के अनुसार, रेत से भरी हाइवा लेकर चालक सेन्दरी से मोपका की ओर जा रहा था, इसी दौरान सीपत चौक से राजकिशोर नगर की ओर जा रहे युवक को हाइवा चालक ने ठोकर मार दी, युवक गिरकर हाइवा के नीचे आ गया और चक्के में दबकर उसने दम तोड़ दिया। Accident in bilaspur हाइवा के पिछले चक्के में घसीटते हुए वाहन ने युवक को कुछ दूर तक ले गया। युवक वाहन के चक्के में बुरी तरह से फंस गया था।
हाइवा को किया गया जब्त
फ़िलहाल हाइवा चालक को सरकंडा पुलिस ने पकड़ लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है। Accident in bilaspur सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में भारी वाहन नो एंट्री होने के बाद भी कैसे रेत का परिवहन कर रही है और इन्हें पर्मिशन कौन दे रहा है, इस पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।