Monday, April 14, 2025

ACB-EOW Raid: CPI नेताओं के ठिकानों सहित 6 से अधिक स्थानों पर ACB-EOW का छापा, मचा हड़कंप… देखें VIDEO

ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सीपीआई के बड़े नेताओं के घर पर ACB और EOW की छापेमारी की खबर आ रही है। एजेंसी की टीमों ने चार ठिकानों पर छापा मारा है और नेताओं से पूछताछ जारी है।

सुकमा। ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर से ACB-EOW ने छापामार कार्रवाई की है। अबकी बार निशाने पर सीपीआई के बड़े नेता हैं, जिनके घरों पर सुबह से एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को तड़के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान में 6 जगहों को निशाना बनाया गया, जिसमें पूर्व विधायक और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) नेता मनीष कुंजाम और अन्य 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर शामिल हैं। नक्सल प्रभावित जिले में पहली बार हो रही इतनी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। फिलहाल सीपीआई नेता व इनके रिश्तेदार के ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं।

देखें VIDEO

मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है

सूत्रों के अनुसार, पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है. तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के 10 से 13 अधिकारी 2 गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं। कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है। बता दें कि इस मामले में डीएफओ अशोक पटेल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

Read More: Public Holiday: लें 1 दिन की छुट्टी, करें 5 दिनों तक मजा! सिर्फ अप्रैल में मिल रहा है ये मौका, जान लें कैसे?

ACB-EOW Raid: इनके घर पर पड़ रहा छापा

पूर्व विधायक सीपीआई नेता मनीष कुंजाम
कोंटा प्रबंधक – शरीफ़ खान
पलचलमा प्रबंधक – वेंकट रवाना
फूलबगड़ी प्रबंधक- राजेशेखर पुराणिक
जगरगुंडा प्रबंधक- रवि गुप्ता
मिशिगुडा प्रबंधक- राजेश आयतु
एर्राबोर प्रबंधक – महेंद्र सिंह

मनीष कुंजाम ने शिकायत दर्ज कराई थी

सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि मामले घोटाले के आरोप लगे थे। ग्रामीण आदिवासी संग्राहकों को लगभग 6 करोड़ रुपए बांटने थे जिस राशि पर गबन के आरोप लगा था। तेंदूपत्ता बोनस मामले को लेकर मनीष कुंजाम ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच में सुकमा डीएफओ अशोक पटेल पर कार्यवाही करते हुए निलंबित भी किया।

Related articles