ACB-EOW Raid: बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बीजापुर में सहायक आयुक्त के सरकारी आवास समेत कई ठिकानों पर ACB ने दबिश दी है।
ACB-EOW Raid: बस्तर संभाग में एंटी करप्शन ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने रेड मारकर तहलका मचा दिया है। ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने सुबह 7 बजे बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में छापेमार कार्रवाई की है। वहीं इस रेड की खबर से बस्तर संभाग में हड़कंप मच गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीजापुर के सहायक आयुक्त के घर पर दबिश दी है। एसीबी की टीम ने सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरपुरा आवास पर रेड किया है। तलाशी में क्या कुछ आवास से अभी तक मिला है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सहायक आयुक्त के दो रिश्तेदारों जो बैलाबाजार और धरमपुरा में रहते हैं उनको घरों पर भी कार्रवाई की गई है।
ACB-EOW Raid: आयुक्त और डीएफओ के घर रेड: सुकमा में भी एंटी करप्शन ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि यहां सुकमा डीएफओ समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर जांच टीम ने दबिश दी है। इसके साथ ही जांच टीम ने कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में कई ठिकानों पर रेड की है। सुकमा में जिन जगहों पर रेड की कार्रवाई हुई है वहां से क्या कुछ बरामद हुआ है ये पता अभी नहीं चल पाया है।