ACB arrested Patwari with bribe: ग्रामीण से जमीन की फौती व नामांतरण चढ़वाने के बदले मांगे थे रुपए, पटवारी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था ग्रामीण, इस वजह से एसीबी की टीम से कर दी मामले की शिकायत
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत हल्का नंबर 17 ओकरा व पतरापारा के पटवारी को एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर ग्रामीण से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Patwari with bribe) किया है। गिरफ्तार पटवारी राजपुर ब्लॉक पटवारी संघ का अध्यक्ष है। पटवारी ने जमीन की फौती चढ़ाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। ग्रामीण उसे रिश्वत नहीं देना चाहता था, लेकिन पटवारी द्वारा काम नहीं किया जा रहा था। इस वजह से ग्रामीणस ने एसीबी अंबिकापुर से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी ने उसे दबोच लिया।
बलरामपुर जिले के हल्का नंबर 17 ओकरा, पतरापारा में पटवारी पवन पांडेय पदस्थ है। वह ग्रामीणों ने जमीन की फौती चढ़ाने समेत अन्य काम के बदले रिश्वत लेता था। उसने हल्का के ही युवक अजय पावले से भी फौती व नामांतरण चढ़ाने के बदले 12 हजार रुपए की मांग की थी।
इसकी शिकायत अजय पावले ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर (ACB arrested Patwari with bribe) की टीम से की थी। कॉल रिकॉर्ड समेत मामले को पुख्ता पाने के बाद एसीबी की टीम ने अजय पावले को केमिकल लगे 12 हजार रुपए पटवारी को रिश्वत देने के लिए दिए।
बुधवार की दोपहर अजय पावले केेमिकल लगे रुपए लेकर पटवारी को देने पहुंचा था। जबकि एसीबी की टीम पटवारी के आस-पास ही मौजूद थी। अजय पावले ने जैसे ही 12 हजार रुपए पटवारी पवन पांडेय को दिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Patwari with bribe) कर लिया।
ACB arrested Patwari with bribe: दस्तावेजों की चल रही जांच
एसीबी की टीम रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार (ACB arrested Patwari with bribe) कर राजपुर रेस्ट हाउस पहुंची। यहां उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की टीम उसके कार्यालय में रखे हल्का क्षेत्र के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।