ACB arrested ASI: कोल खदान से चोरी का डीजल बोलेरो में डालने का आरोप लगाकर मांगे थे रुपए, मामले को रफा दफा करने की थी 50 हजार रुपए की डिमांड
कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार की दोपहर कोरबा कोतवाली में पदस्थ एक ASI (सहायक उप निरीक्षक) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested ASI) किया है। कोल माइंस से चोरी का डीजल उपयोग करने पर फंसाने की धमकी देकर मामले को रफा दफा करने ASI द्वारा बोलेरो मालिक से 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। बोलेरो मालिक ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की थी।
कोरबा जिले के हरदीबाजार थाने में ASI के पद पर मनोज मिश्रा पदस्थ था। 11 मार्च की रात करीब 1 बजे वह कटघोरा के ग्राम केसला निवासी पंचराम चौहान के घर पहुंचा था। इस दौरान पंचराम का बोलेरो बारात से लौटी थी।
इसपर ASI मनोज मिश्रा ACB arrested ASI) ने उससे कहा कि उसकी बोलेरो वाहन में खदान से चोरी डीजल का उपयोग होता है। उसने बोलेरो को हरदीबाजार थाना ले चलने कहा।
इसी दौरान रास्ते में उसने पंचराम से कहा कि यदि वह उसे 50 हजार रुपए देगा तो वह उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा। इस पर पंचराम तैयार हो गया तो ASI ने बोलेरो को छोड़ दिया। लेकिन पंचराम उसे रुपए नहीं दे रहा था।

ACB arrested ASI: लगातार दे रहा था धमकी
रुपए देने को लेकर ASI मनोज मिश्रा (ACB arrested ASI) द्वारा आए दिन पंचराम को धमकी दी जा रही थी। इससे तंग आकर पंचराम ने मामले की शिकायत एसीबी से कर दी। फिर एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया।
एसीबी की टीम ने ASI को दबोचा
इधर ASI द्वारा पंचराम को लगातार धमकी दी जा रही थी। इसी बीच चार दिन पूर्व ASI मनोज मिश्रा का तबादला कोरबा कोतवाली में हो गया। इसके बाद भी वह पंचराम पर रुपए देने का दबाव बना रहा था।
इधर एसीबी (ACB arrested ASI) को टीम ने प्लान के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे पंचराम से ASI को फोन लगवाकर ट्रांसपोर्टनगर चौक पर बुलवाया। जब ASI वहां पहुंच गया तो एसीबी की टीम ने पंचराम को केमिकल लगे 10 हजार रुपए देकर उसे देने कहा।
इसके बाद एसीबी की टीम आसपास छिपकर उसपर नजर बनाए रखी। फिर जैसे ही पंचराम ने ASI को रिश्वत के रुपए दिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच (ACB arrested ASI) लिया। एसीबी द्वारा ASI के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।