Thursday, November 21, 2024

एसीबी ने एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, हाफ मर्डर की धारा लगाने मांगे थे 30 हजार

0 जमीन विवाद को लेकर जनपद सदस्य के भाई के उपर टांगी से हुआ था हमला, पुलिस ने लगाई थीं मारपीट की मामूली धाराएं

अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने बुधवार को 10 हजार की रिश्वत लेते रामानुजनगर थाने में पदस्थ एक एएसआई और उसके सहयोगी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई ने मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने के बदले 30 हजार की डिमांड की थी, बाद मेसौदा 10 हजार में तय हुआ था। आज पीड़ित ने जैसे ही 10 हजार रुपए एएसआई को दिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरता में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने साधारण मारपीट की धारा लगाई थी।

क्षेत्र के जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई के ऊपर टांगी से हमला हुआ था। इस मामले में जब शिवमंगल सिंह थाने में पहुंचे और धाराएं बढ़ाने की बात कही तो थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह ने उनसे धारा 307 लगाने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड की। बाद में 10 हजार में सौदा तय हो गया।

एसीबी से की मामले की शिकायत

जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने इस मामले की शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। इसके बाद एसीबी की टीम प्लान बनाकर एएसआई को गिरफ्तार करने बुधवार को थाना परिसर में पहुंची।

10 हजार लेते ही किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम केमिकल लगे 10 हजार रुपए शिवमंगल सिंह को दिए। उन रुपयों को लेकर शिवमंगल सिंह ने एएसआई के सहयोगी मोहम्मद्दीन को दिया।

मोहम्मद्दीन ने जैसे ही एएसआई माधव सिंह को रुपए पकड़ाए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

एसीबी की टीम ने 5 दिन पहले उदयपुर एसडीएम और उसके 3 कर्मचारियों को 40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets