Thursday, November 21, 2024

Aatmanand school case : कक्षा में बैठे थे बच्चे तभी दीवारों में दौड़ पड़ा करंट, मची अफरा तफरी

Aatmanand school case दुर्ग . आत्मानंद स्कूल तितुरडीह में गुरुवार को दीवार में आए करंट की वजह से सनसनी फैल गई। दरअसल, एक कक्षा में लगे पंखे में शार्ट सर्किट से उससे लगे दीवार में करंट दौड़ गया। एक-दो लोगों ने जैसे ही दीवार को छूआ उनको जोरदार करंट लगा। यह दीवार सीपेज की वजह से भीगी हुई थी। इससे करंट फैल गया। इसके बाद पूरे स्कूल में हल्ला मच गया और फिर सभी कक्षा के बच्चों को बाहर निकाल दिया गया। मामले की सूचना जिला शिक्षा विभाग को दी गई। इसके बाद पीडब्ल्यूडी और विद्युत कंपनी को बुलाया गया। कर्मियों ने पंखे के तारों को दुरुस्त कर दिया और हालात सामान्य हो गए। हालांकि अब भी बच्चों के पालकों में डर का माहौल है। लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में चिंतित बने हुए हैं। यह स्कूल का पुराना भवन है, जिसकी दीवारों में सीपेज की समस्या आ रही है।

यह भी पढ़ें : Emergency movie: ‘इमरजेंसी’ मूवी को तत्काल करें बैन, धामी बोले- कंगना रनौत पर दर्ज होनी चाहिए एफआईआर

Aatmanand school case क्यों बने हालात

हाल ही में हुई बारिश की वजह से छत का पानी दीवारों पर उतरने लगा। इससे पंखे की वायर छत से चिपक गई जिससे दीवार में करंट दौड़ गया। बुधवार को हुई इस घटना के बाद गुरुवार को स्कूल में बच्चों की संख्या में कमी आई। पालकों ने स्कूल प्रबंधन को इस समस्या को दोबारा ठीक तरह से आग्रह किया है।

सभी स्कूलों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

यह मामला आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में वायरिंग को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी स्कूलों के प्राचार्यो से कहा गया कि बारिश के दिन चल रहे हैं, ऐसे में पंखों और स्विच बोर्ड को मैकेनिक बुलाकर अपने स्तर पर ठीक कराया जाए। इसके अलावा ऐसे स्कूल, जिनकी मरम्मत की दरकार है और वहां कक्षाएं लगाई जा रही है, उनमें भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। बहरहाल, आत्मानंद स्कूल में 150 बच्चों की क्षमता है। वहीं जिस समय यह घटना हुई, उस कक्षा में करीब 40 बच्चे उपस्थिति थे। फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं। कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : CSVTU, DU vice chancellor: 40 दिनों में खत्म होगा दो कुलपतियों का कार्यकाल, नया तलाशने की मुहिम तेज, रायपुर के प्रोफेसर भी दौड़ में शामिल

इस घटना से पालक घबराए हुए हैं, लेकिन बिजली के उपकरण और स्विच बोर्ड आदि को ठीक करा लिया गया है। सीपेज की वजह से दीवार में करंट आया था। अभी परेशान होने की कोई बात नहीं है। पालकों अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।अरविंद मिश्रा, डीईओ दुर्ग

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets