Wednesday, April 16, 2025

Aatmanand school admission open : सरगुजा जिले की आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश शुरू, पालक 5 मई तक करेंगे आवेदन, इसके बाद लॉटरी से दाखिला

Aatmanand school admission open जिले की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों में प्रवेश शुरू गुरुवार से हो गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय से जारी सर्कुलर के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक सेजेस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद 6 से 10 मई के बीच प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी।

अंबिकापुर। Aatmanand school admission open जिले की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों में प्रवेश शुरू गुरुवार से हो गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय से जारी सर्कुलर के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक सेजेस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद 6 से 10 मई के बीच प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। हर साल जिले की आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए पालकों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। डीपीआई ने कहा है कि, अगर किसी स्कूल में सीटों से ज्यादा फॉर्म आएंगे, तो मई के दूसरे हफ्ते में लॉटरी होगी और फिर एडमिशन दिया जाएगा। डीपीआई ने आवेदन करते समय सही जानकारी भरने और दस्तावेजों को भी  वेरीफाई रखने की सलाह दी है।

Aatmanand school admission open आत्मानंद स्कूलों में क्या है खास

जिले की स्वामी आत्मानंद स्कूलों का रिजल्ट पिछले कुछ वर्षों में बढिय़ा रहा है। ऐसे पालक जो निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला नहीं करा पाते, उनके लिए सेजेस सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। हाईटेक भवनों के साथ  शानदार सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। सेजेस की स्कूल यूनिफार्म भी आपको निजी जैसा फील कराएगी। इसके अलावा सेजेस पूरी तरह से फ्री है। स्कूल में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं शासन स्तर पर दी गई हैं। यहां मौजूद शिक्षक भी  हाईली क्वालिफाई हैं, जो आपके बच्चों को अच्छी तरह तराशेंगे।

करना होगा ऑनलाइन आवेदन

आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। पालकों को पर जाना होगा। यहां आपको एडमिशन फार्म का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करने के बाद अप्लाई पर क्लिक करते ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। कक्षा 6वीं और 9वीं में कैसे होगा एडमिशन के लिए एडमिन कमेटी फैसला लेगी। Aatmanand school admission open बड़ी कक्षाओं में सीट रिक्त होने की स्थिति में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। अभी एडमिशन कक्षा पहली के लिए शुरू हो गए हैं, ऐसे में आवेदन करते समय बच्चे की उम्र 5.5 से 6.5 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र का आधार 31 मई 2025 होगा। इससे कम या ज्यादा उम्र होने पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। इसके लिए अपने संबंधित आत्मानंद स्कूल प्रबंधन से संपर्क कीजिए।

Read more: NEP in school : सरगुजा जिले के बच्चे अपनी मातृभाषा में करेंगे पढ़ाई, परीक्षा भी उसी में होगी, रिजल्ट बेहतर होगा

हर स्कूल में 50 सीटें

अंग्रेजी माध्यक स्कूलों में पहली क्लास में करीब 50 सीटें होती हैं। हिंदी मीडियम स्कूलों में बैठक क्षमता के हिसाब से एडमिशन होते हैं, वहां सीटें फिक्स नहीं रखी गई है। आवेदन करते समय ख्याल रखें कि पोर्टल पर एक बार में एक ही स्कूल का आवेदन भरें। अधिक आवेदन करने पर आपका फार्म डुप्लीकेट हो जाएगा, जिससे इसे रिजेक्ट किया जा सकता है। डीपीआई ने कहा है कि, महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को आत्मानंद स्कूलों में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा।  उन्हें प्रवेश दौरान इससे जुड़े जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे।

जरूरी तारीखें एक नजर में…

ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन शुरू – 10 अप्रैल
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 मई
लॉटरी से सीट आवंटन – 6 से 10 मई
स्कूलों में प्रवेश – 11 से 15 मई

सेजेस में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पालक तय समय-सीमा में आवेदन कर लें ताकि बाद में समस्या न आए। प्रवेश लॉटरी के आधार पर दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा

Related articles