Tuesday, April 1, 2025

Aanganbadi : सुपरवाइजर मैडम के प्रमोशन की खुशी में बतौली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया बिना सूचना सामूहिक अवकाश, केंद्र पहुंचे बच्चों को वापस घर लौटाया गया…

Aanganbadi सवाल सुनकर के महिलाएं हड़बड़ा गईं और कह दिया कि वें सभी अपनी मैडन के प्रमोशन होने की खुशी में यहां पिकनिक मनाने आए हैं।

अंबिकापुर। आंगनबाड़ी Aanganbadi कार्यकर्ताओं की पिकनिक पार्टी का वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। वीडियो में दिख रहा है कि मितनिन अपना कामकाज छोड़कर पिकनिक मनाने आ रही है। पार्क में तफरीह कर रही हैं। इसी बीच एक सज्जन वहां पहुंचे और इन मितानिनों से यहां आने की परमिशन का सवाल कर दिया। सवाल सुनकर के Aanganbadi महिलाएं हड़बड़ा गईं और कह दिया कि वें सभी अपनी मैडन के प्रमोशन होने की खुशी में यहां पिकनिक मनाने आए हैं।

Aanganbadi छुट्टी पर दिया जवाब

Aanganbadi छुट्टी के आवेदन का सवाल हुआ तो बोलीं कि, हमने परियोजना अधिकारी को जानकारी दे दी थी। अब एक दिन की पिकनिक के लिए कौन ही आवेदन देता है। दरअसल, यह सभी मितानिक बतौली ब्लॉक की हैं, जो Aanganbadi आंगनबाड़ी संचालन के समय में अपना कामकाज छोड़ पिकनिक मना रही थीं।

यह भी पढ़ें : Reena Giri murder case : सास-ससुर ने 30 हजार में सुपारी देकर बहू का मर्डर कराया, इधर बेटे ने थाने में किया सुसाइड, पढ़िए रीना गिरी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को भी वापस भेज दिया। वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बता रही हैं कि, वे सुपरवाइजर इंदिरा द्विवेदी के प्रमोशन पार्टी का जश्न मना रही थीं। जिसकी जानकारी Aanganbadi परियोजना अधिकारी पंडवा एक्का को मौखिक तौर पर दी गई है।

Related articles

Jeet