Sunday, April 27, 2025

Aaj ka Rashifal : आज आनंद योग, इन चार राशियों की बदलेगी किस्मत, आज से आर्थिक स्थिरता आएगी, आज किया गया निकेश कल बड़ा फायदा पहुंचाएगा

खबरनवीस डेस्क। Aaj ka Rashifal 27 April रविवार के ग्रह-नक्षत्र प्रीति और आनंद योग बना रहे हैं। जिससे वृष राशि वालों के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। तनाव से भी राहत मिलेगी। निवेश के लिहाज से कर्क राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। सिंह राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। इनकम के सोर्स भी बढ़ेंगे। तुला राशि वालों को लेनदेन में फायदा मिलेगा। कुंभ राशि वालों को आर्थिक मामलों में फायदा हो सकता है। मीन राशि के लोगों को प्रॉपर्टी के कामों में फायदा होगा। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए सामान्य दिन रहेगा।

Aaj ka Rashifal जानिए ग्रह नक्षत्रों का कैसा है आज चाल

मेष – अपने मन को एकाग्र करें और आत्म चिंतन करें, इससे कुछ समय से चल रहा मन में कोई द्वंद्व समाप्त होगा। आप अपनी रुचि पूर्ण कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। किसी करीबी से मुलाकात आपको खुशी देगी। साथ ही आपसी वार्तालाप द्वारा कई नई बातों की जानकारी भी मिलेगी। कुछ खर्च ऐसे आ सकते हैं कि जिन पर काबू करना मुश्किल ही होगा। व्यर्थ के वाद विवाद में ना उलझे तथा अपने गुस्से और चिड़चिड़ापन जैसी कमियों पर रोक लगाएं। इससे आपके लिए भी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।

वृष – दिन की शुरुआत सुखद होगी तथा पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से भी राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने के पूरे योग बने हुए है। उधार दिया हुआ पैसा मिल सकता है। स्थान परिवर्तन संबंधी गतिविधियों को लेकर तनाव रह सकता है। अपने निकट संबंधियों के साथ मधुरता पूर्ण तालमेल बनाकर रखने से समस्याएं काफी हद तक सामान्य भी हो जाएंगी। यह समय धैर्य और संयम से ही व्यतीत करने का है।

मिथुन – अपनी पिछली गलतियों को सुधार कर आप अपना वर्तमान बेहतर बना लेंगे और ऐसा करने से आप कुछ ऐसी उपलब्धि भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे। जिसकी पिछले काफी समय से आपको चाह थी। प्रतिष्ठित लोगों से लाभदायक मुलाकात रहेगी। किसी खास मित्र अथवा संबंधी के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है तथा मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उठेंगे, लेकिन जल्दी ही आप इन समस्याओं पर काबू पा लेंगे। वरिष्ठ लोगों की सलाह और मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें।

कर्क – कुछ दैनिक उलझनों से निजात पाने के लिए कुछ समय एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें। आज का दिन धन संबंधी किसी निवेश के लिए बहुत ही उत्तम है। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अनुभवी लोगों का भी मार्गदर्शन बना रहेगा। ध्यान रखें कि ज्यादा भावुकता की वजह से लोग आप का फायदा भी उठा सकते हैं। समय अनुसार खुद के स्वभाव में भी परिवर्तन लाएं। रूपए-पैसे के लेनदेन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। ठगने अथवा धोखे का शिकार होने की आशंका बन रही हैं।

सिंह – अनुकूल ग्रह स्थिति है। सभी कार्य तय समय पर पूरे होते जाएंगे और हंसी-खुशी समय व्यतीत होगा तथा खुले हाथ से अपने परिवार पर खर्च करेंगे। दूसरों की नजर में आपकी छवि और अधिक सुधरेगी और आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी। किसी भी स्थिति में अपने गुस्से और ईगो पर काबू रखें। दूसरों से किसी भी तरह के सहयोग की अपेक्षा ना रखें, वरना आपका मन आहत हो सकता है। भाइयों के साथ चल रहा मनमुटाव का किसी की मध्यस्थता से निवारण भी जल्दी हो जाएगा।

कन्या – आज का दिन पारिवारिक व आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभफलदाई है। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति मिलेगी। कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ विश्वास से पूरा करने की क्षमता रखेंगे। किसी से कोई वादा करके मुकरना ठीक नहीं है, इससे आपके मान-सम्मान पर भी आंच आ सकती हैं। परंतु बाहरी अथवा अपरिचित लोगों की बातों पर बिना सोचे-समझे विश्वास भी ना करें। विद्यार्थी लोग व्यर्थ की बातों में ध्यान ना देकर अपने पढ़ाई के प्रति ध्यान लगाएं।

तुला – लाभदायक समय है। अपनी ऊर्जा कामों पर लगा दें। आज आपको अपने प्रयासों के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। रुपए-पैसे के लेनदेन संबंधी भी गतिविधियां होंगी। कोई भी परेशानी आने पर वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों से सलाह लेने में परहेज ना करें। उनका मार्गदर्शन तथा सहयोग आपके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा। विद्यार्थियों और युवाओं को अपने करियर को लेकर ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है।

Read more : J&k attack on innocent : जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकियों की तस्वीर जारी

वृश्चिक – बहुत दिन से चल रहे किसी विशेष प्रयास में आज सफलता मिलेगी और मन मुताबिक तरीके से कार्य बन जाएगा। ऊर्जा व आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए आप प्रयत्नशील रहेंगे तथा आपकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। युवाओं की कोई महत्वकांक्षा पूरी होने वाली है। किसी संबंधी की वजह से आपका कोई काम बीच में अटक सकता है। जिसकी वजह से स्वभाव में भी गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा। अपना आत्मविश्वास और ऊर्जा बनाकर रखना जरूरी है। अपने खास कार्यों को प्राथमिकता पर रखे।

धनु – घर के रखरखाव या सुधार संबंधी कोई गतिविधि चल रही है, तो वास्तु सम्मत नियमों का भी जरूर उपयोग करें। आलस्य छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। समय आपके लिए नयी उपलब्धियां बना रहा है। काम की अधिकता की वजह से आपको शारीरिक और दिमागी थकान हो सकती हैं। इसलिए अपने काम को अन्य लोगों के साथ बांटना सीखें, जिससे आपका कार्य भार हल्का होगा। दिखावे की प्रवृत्ति से बचें, क्योंकि इससे अपना ही नुकसान हो सकता है।

मकर – किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में आपको उचित सलाह मिलेगी। तथा आप बेहतरीन तरीके से अपना कार्य को अंजाम देने में सफल रहेंगे। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरा हो सकता है। आपसी वार्तालाप में कुछ विरोधाभासी विचार रहेंगे, जिसकी वजह से वाद-विवाद की स्थिति भी बनेगी। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार कर लें, बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें।

कुंभ – बाहरी संपर्कों से बहुत अधिक फायदा होने वाला है। जिस काम को करने के लिए पिछले काफी समय से सोच-विचार कर रहे थे, आज उसे पूरा करने का समय आ गया है। सूझबूझ और विवेक से कार्य करने से हर बाजी आपके पक्ष पर रहेगी। कोई भी निर्णय इमोशनल होकर ना ले। बनते कार्यों में विघ्न पड़ने से आपको चिंता रह सकती है। धन संबंधी नुकसान भी संभव है। अगर घर में सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है तो वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करें।

मीन – आप अपनी दिनचर्या में जिस तरह का परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं, वह आपके लिए सकारात्मक और लाभदायक साबित होगा। प्रॉपर्टी संबंधी लेनदेन के कार्यों में फायदेमंद डील हो सकती है, इसलिए इन कार्यों में अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ रुके हुए व्यक्तिगत कार्य आज पूरे करने पड़ सकते हैं। आप अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त नहीं हो पाएंगे। इसलिए लापरवाही करने की बजाय काम को स्थगित ज्यादा उचित है। अगर कोई असमंजस की स्थिति है, तो अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन ले, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

Related articles