CG News: लड़के पर युवती को खुदकुशी का उकसाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि 19 साल की एक युवती नाबालिग लड़के के संपर्क में थी। काफी समय से उनका प्रेम संबंध चल रहा था। युवती सुसाइड से पहले अपने प्रेमी को वीडियो कॉल की थी।
CG News: कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के आत्महत्या मामले में एक नाबालिग पर मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग मृतक युवती का प्रेमी था। पुलिस जांच में मालूम हुआ कि सुसाइड से ठीक पहले मृतक राधिका ने अपने प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात किया था। जिसके बाद युवती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।
CG News: जानें पूरा मामला…
बता दें कि जवान युवती की खुदकुशी के एक मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़के पर केस दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत सीएसईबी चौकी से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की एक युवती नाबालिग लड़के के संपर्क में थी।
यह भी पढ़ें:12th student commits suicide in love affair
दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। दोनों वीडियो कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी एक-दूसरे से संपर्क में थे। दोनों के एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। बताया जाता है कि इसी बीच अप्रैल की पहली तारीख को दोनों के बीच अपने संबंधाें को लेकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि नाबालिग लड़के ने लड़की को भला-बुरा कहा। उसने लड़की को खुदकुशी के लिए भी उकसाया। परेशान लड़की ने खुदकुशी कर ली।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
CG News: पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। छानबीन के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही थी। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत और संदेशों को संबंधित मोबाइल कंपनी के जरिए प्राप्त किया। इसके आधार पर पुलिस ने लड़के से पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।