Monday, April 7, 2025

CG Suicide News: तेरे जैसा यार कहां… दोस्त की मौत के बाद दूसरे दोस्त ने लगाई फांसी, सदमें में परिजन…

CG Suicide News: बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पार्टी के बाद एक युवक की बाइक से गिरकर मौत हो गई, जबकि उसके साथी ने सदमे में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बिलासपुर जिले से याराना की एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दोस्त की मौत सुनकर दूसरे दोस्त ने भी मौत को गले लगा लिया। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुनसरी का है।

CG Suicide News: जानें पूरा मामला…

दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ जब अष्टमी पर पूरा गांव उत्सव की तैयारियों में जुटा था और इस दुखद घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी विजय मरकाम (33 वर्ष) अपने पिता के साढ़ू अशोक मरकाम के घर शादी के लिए लड़की देखने ग्राम गुनसरी आया हुआ था। 4 मार्च की रात करीब 9 बजे वह गांव के ही युवक होरीलाल गोड़ के साथ डेम के पास शराब का सेवन कर रहा था।

मौत से सदमे में आया था दोस्त

शराब पीने के बाद जब दोनों वापस घर लौट रहे थे, तभी ज्यादा नशे में होने के कारण होरीलाल अचानक गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। जब तक 108 एंबुलेंस पहुंचती, तब तक होरीलाल ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद से विजय मरकाम भी सदमे में चला गया।

Read more: Surguja Suicide News: पुलिस के पूछताछ के बाद युवक ने लगाई फांसी, इलाके में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला…?

वह गांव से दूर जाकर एक पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब गांव वालों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत तखतपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शादी के लिए लड़की देखने आया था युवक

CG Suicide News: मृतक विजय मरकाम की शादी की तैयारियां घर में चल रही थी। वह लड़की देखने आया था, लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि जो युवक घर बसाने की उम्मीद लेकर आया है, वह अगले ही दिन इस दुनिया को अलविदा कह देगा। फिलहाल, दो युवकों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related articles