0 भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया है पोर्टल, यहां जाकर आप अपना ई-एपिक कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड
डेस्क न्यूज. लोकसभा चुनाव शुरु हो गया है। वोटिंग के दौरान मतदाता परिचय पत्र की जरूरत पड़ती है। हालांकि मतदाता परिचय पत्र नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा कई विकल्प दिए जाते हैं, जिसे दिखाकर आप वोटिंग कर सकते हैं। फिर भी यदि आपको मतदाता परिचय पत्र कहीं खो गया है तो आप भारत निर्वाचन आयोग के वोटर पोर्टल पर जाकर अपना मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-एपिक
कलेक्टर ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके पास एपिक कार्ड नहीं है, वे भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in वोटर पोर्टल से अपना ई-एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे मतदाता जिनका मोबाइल नंबर एपिक कार्ड से लिंक नहीं है, वे तत्काल ऑनलाइन फॉर्म 8 के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर एपिक कार्ड से लिंक कर अपना ई-एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मतदाता सूची में ऐसे जांचें अपना नाम
मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर अपनी भाग संख्या, सरल क्रमांक तथा अपने मतदान केंद्र का नाम जान सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल electoralsearch.eci.gov.in के माध्यम से मतदाता अपना पूरा विवरण जांच सकते हैं।
स्मार्ट मतदाता बनने की अपील
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न नवाचार किए हैं, जिसमें मतदाताओं को निर्वाचन, मतदाता सुविधा, मतदान प्रतिशत, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की जानकारी प्राप्त हो सकती है। जिले के कलेक्टर्स द्वारा वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन, सक्षम एप्लीकेशन, केवाईसी एप्लीकेशन, वोटर टर्नआउट एप्लीकेशन के उपयोग से स्मार्ट मतदाता बनने की अपील की है।