CG Election नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश की स्वच्छता दीदियों को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें मानदेय राशि देने की घोषणा कर दी है।
रायपुर. CG Election नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश की स्वच्छता दीदियों को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें मानदेय राशि देने की घोषणा कर दी है। सीएम ने स्वच्छता दीदियों को हर माह 8000 रुपए का मानदेय राशि दिए जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रायपुर निगम के लिए 2 सौ करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी है। CG Election इस बीच साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज मोदी की गांरटी का एक और काम फिर पूरा किया जा रहा है।
CG Election धरने पर बैठी थी स्वच्छता दीदी
बीते दिनों राज्य की स्वच्छता दीदी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के धरना स्थल में धरना प्रदर्शन कर रही थीं। CG Election अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर यह सभी स्वच्छता दीदी (महिला पुरुष दोनों )हड़ताल पर बैठे थे। इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह घोषणा कर दी।
सीएम साय (CM SAI) की इस घोषणा से प्रदेश की स्वच्छता दीदियों में खुशी की लहर है। बता दें कि स्वच्छता दीदी को अब हर महीने 7200 की जगह बढ़कर वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने 800 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। CG Election अब स्वच्छता दीदी को हर महीने 8 हजार रुपए वेतन मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार की इस घोषणा के बाद प्रदेश की 10 हजार स्वच्छता दीदी को लाभ मिलेगा।
भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। CG Election सीएम साय ने प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूरों से किए गए वायदे के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है।
हमारे छत्तीसगढ़ में बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर करती है लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कृषि भूमि भी नहीं है और वे कृषि मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। CG Electionउन्हें ध्यान में रखते हुए भूमिहीन कृषि मजदूर भाई-बहनों से भी एक वादा किया था। हमने कहा था कि उन्हें 10 हजार रुपये सालाना आर्थिक सहायता देंगे। आज हमने इस वादे को पूरा किया है।