Wednesday, January 22, 2025

Gambling in hotel: होटल में पुलिस ने मारा छापा, PWD विभाग के ईई, ठेकेदार, बार संचालक समेत 11 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार, 3.50 लाख जब्त

Gambling in hotel: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल ईस्ट पार्क में मारा छापा, सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर। बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने होटल ईस्ट पार्क (Gambling in hotel) में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई, ठेकेदार, बार संचालक समेत 11 लोग जुआ खेलते मिले। जुए के फड़ से पुलिस ने 3 लाख 50 हजार रुपए, 11 मोबाइल समेत ताश की पत्ती जब्त की है। नामी गिरामी लोगों के पकड़े जाने से हड़कंप मचा हुआ है। लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।

बिलासपुर के होटल ईस्ट पार्क में बड़े स्तर पर रसूखदारों द्वारा जुआ खेलने (Gambling in hotel) की सूचना सिविल लाइन पुलिस को पिछले कई दिनों से मिल रही थी। इसी बीच पुलिस ने सोमवार की दोपहर होटल में छापा मारा। इस दौरान जांजगीर-चांपा जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई केपी लहरे, ठेकेदार, एक बार का संचालक समेत 11 लोग जुआ खेलते मिले। सभी ने बेड पर ही जुए की महफिल सजा रखी थी।

अचानक पुलिस को अपने बीच पाकर ईई समेत अन्य लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने जुए (Gambling in hotel) के फड़ से 3 लाख 50 हजार रुपए कैश, 11 नग मोबाइल और ताश की गड्डी जब्त की है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Gambling in hotel: होटल मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई

पुलिस ने होटल (Gambling in hotel) के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस काम में होटल मैनेजर की भूमिका भी संदिग्ध है। जुआरियों को शरण भी उपलब्ध कराया गया था। अन्य लोगों के संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

sankalp

Related articles

किसान ने सीने पर गुदवाया CM साय का चेहरा, कहा – मैं उनके इस अंदाज़ का कायल..

Cm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू बनवाया है। रामलखन...

IIT Madras के निदेशक ने गौमूत्र को बताया एंटी बैक्टीरियल, किए कई बड़े दावे

IIT Madras भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के निदेशक वी...
Shubham
Mishra Sweets