Sunday, January 19, 2025

Pariksha pe charcha: पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश में सबसे ज्यादा 20 लाख सवाल छत्तीसगढ़ से पूछे गए, खुश हो जाइए क्योंकि प्रधानमंत्री से सवाल पूछने में प्रदेश में अव्वल बना सरगुजा

Pariksha pe charcha छत्तीसगढ़ से २० लाख सवाल पूछे गए, अकेले दुर्ग के १ लाख ५४ हजार स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी से पूछा परीक्षा से जुड़ा सवाल

अंबिकापुर। Pariksha pe charcha बोर्ड परीक्षाओं का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बच्चों से परीक्षा पे चर्चा के जरिए उनके मन से परीक्षा का डर हटाने के लिए खास कार्यक्रम कर रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि, इस साल छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों, टीचर्स और पैरेंट्स ने पीएम मोदी से परीक्षा Pariksha pe charcha से जुड़े सवाल पूछने के मामले में नया इतिहास रच दिया है।

देखिए राज्यवार लिस्ट

छत्तीसगढ़ से 20 लाख 28 हजार 864 बच्चों, पैरेंट्स व टीचर्स ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है। सबसे अनोखी बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ से सबसे अधिक सवाल सरगुजा जिले के बच्चों ने 99 हजार 693 सवाल पूछा है। Pariksha pe charcha पीएम से सर्वाधिक सवाल पूछने के मामले में दुर्ग जिला 1 लाख 54 हजार 943 एंट्रीज के हिसाब से दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरा स्थान कोरबा का है जहां 1 लाख 8 हजार 4680 बच्चों, टीचर्स और पैरेंट्स ने पीएम मोदी से परीक्षा से जुड़ा सवाल पूछा है।

Pariksha pe charcha इसलिए सरगुजा हुआ अव्वल

पीएम परीक्षा पे चर्चा Pariksha pe charcha कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों को उनकी स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या के हिसाब से 35 फीसदी रजिस्ट्रेशन का टारगेट दिया गया था। इसमें सरगुजा जिले में दर्ज संख्या का 98 फीसदी टारगेट पूरा कर लिया, वहीं दुर्ग जिले ने टारगेट का 84.88 फीसदी संपन्न कराया। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ को 10 लाख एंट्रीज का टारगेट दिया गया था, जबकि हमारी स्कूलों के बच्चों, टीचर्स और पैरेंट्स ने 20 लाख 28 हजार एंट्रीज के जरिए सवाल पूछ लिए।

Also Read: Online betting: मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता भी गिरफ्तार, 15 बैंकों में खुलवा रखे थे 300 खाते, 4 आरोपी कल ही भेजे गए हैं जेल

टारगेट में अव्वल रहा छत्तीसगढ़

परीक्षा पे चर्चा Pariksha pe charcha कार्यक्रम के लिए 14 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया था। आखिरी दिन आए आंकड़ों में छत्तीसगढ़ पूरे देश में नंबर वन पर पहुंच गया। छत्तीसगढ़ ने रजिस्ट्रेशन और सवालों के टारगेट से 200 फीसदी की ग्रोथ दिखाई। छत्तीसगढ़ को बैकवर्ड स्टेट के तमगा देने वाले लोगों को हमारे ग्रामीण और शहरी बच्चों ने टेक्नोलॉजी के जरिए जवाब दिया।

देखिए ऐसे सरगुजा बना अव्वल

पीएम से परीक्षा पे चर्चा Pariksha pe charcha कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडू, केरल, दिल्ली, चंड़ीगढ़, महराष्ट्र और राजस्थान को भी पछाड़ दिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए बनी स्टेट वाइज लिस्ट में अबके साल छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर शामिल हो गया, वहीं ओडीशा दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर रहा। सबसे अधिक पढ़े-लिखे स्टेट इस सूची में सबसे नीचे पायदान पर पहुंच गए।

प्रदेश के 8 बच्चे गए दिल्ली, मुंबई

प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा Pariksha pe charcha कार्यक्रम के लिए इस साल बड़ा बदलाव हुआ है। इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ओपन हाऊस न होकर पीएम आवास में होने की संभावना है। फिलहाल, केंद्रीय मंत्रालय से इसके निर्देश आने बाकी है। इधर, यह स्पष्ट हो गया है कि इस साल छत्तीसगढ़ के बच्चों को भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सीधे जुडऩे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का मौका मिल सकता है।

इस साल केंद्रीय मंत्रालय प्रत्येक राज्य को पीपीसी कार्यक्रम के लिए बच्चों का कोटा अलॉट करने की तैयारी में है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पहले केंद्रीय मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 8 बच्चों को दिल्ली और मुंबई बुलाया था, जिसमें उन्हें कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां और विभिन्न सेमिनार अटेंड कराए गए।

क्या है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

बता दें कि परीक्षा पे चर्चा Pariksha pe charcha कार्यक्रम पीएम मोदी की एक बेहतरीन योजना है। पीएम मोदी हर साल इस कार्यक्रम के जरिए देशभर से आए उन छात्रों से बात करते हैं जो बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं। बोर्ड एग्जाम के तनाव और डर को कम करने के लिए यह बातें की जाती हैं। पीएम मोदी इस दौरान कई प्रेरक कहानियां भी सुनाते हैं। इस बार इस कार्यक्रम का आठवां संस्करण आयोजित होगा।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets