Sunday, January 19, 2025

kangna Ranaut ने ‘पद्मावत’ में दीपका पादुकोण की भूमिका को बताया ‘बेकार’, निकाली ये कमी

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेत्री kangna Ranaut कंगना रनौत पिछले कुछ समय से फिल्म ‘इमरजेंसी‘ के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर फिल्म में कंगना के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में kangna Ranaut कंगना ने दीपिका पादुकोण की हिट फिल्मों में शुमार ‘पद्मावत’ पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में दीपिका का किरदार बेकार था। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं कंगना।

दीपिका से पहले कंगना को मिला था फिल्म का प्रस्ताव

कंगना kangna Ranaut ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया, मेरे पास ‘पद्मावत’ का भी प्रस्ताव आया था। मैंने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछा था ‘सर आपकी जो स्क्रिप्ट है, वो मुझे मिल जाएगी तो अच्छा है। इस पर संजय लीला भंसाली ने कहा कि मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं देता। कंगना ने बताया कि भंसाली के इस जवाब के बाद उन्होंने उनसे फिल्म में हीरोइन की भूमिका के बारे में पूछा।

Also Read: Online betting: मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता भी गिरफ्तार, 15 बैंकों में खुलवा रखे थे 300 खाते, 4 आरोपी कल ही भेजे गए हैं जेल

पद्मावत’ में दीपिका ने निभाया था ये किरदार

‘पद्मावत’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें दीपिका के साथ रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। इसमें उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था। ‘पद्मावत’ हिट साबित हुई थी। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 572 करोड़ रुपये कमाए थे। kangna Ranaut फिल्म ने 4 फिल्मफेयर पुरस्कार और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं kangna Ranaut

कंगना kangna Ranaut फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म देख उनके प्रशंसकों ने उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार का दावेदार बताया है। कंगना इसमें इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह कंगना के करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने खुद ही किया। इसकी निर्माता और लेखक भी वो ही हैं। अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं।

sankalp

Related articles

Bollywood news : ‘देवा’ से शाहिद कपूर का पहला लुक जारी, दिखा धांसू अवतार

Bollywood news: अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार कृति सैनन के...
Shubham
Mishra Sweets