Wednesday, April 30, 2025

Saif Ali khan को ICU में स्थानांतरित किया गया, अब कैसी है अभिनेता की तबीयत?

अभिनेता saif Ali Khan सैफ अली खान पर तड़के करीब 3 बजे बांद्रा स्थित उनके घर में ही अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से 2-3 बार चाकू से हमला किया गया

Bollywood Desk. अभिनेता saif Ali Khan सैफ अली खान पर तड़के करीब 3 बजे बांद्रा स्थित उनके घर में ही अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से 2-3 बार चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी न्यूरोसर्जरी हुई। अभिनेता खतरे से बाहर हैं। अब सर्जरी के बाद सैफ को ICU में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद लीलावती saif Ali Khan अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने दी है। इसके साथ उन्होंने बताया कि अभिनेता की हालत में सुधार है।

Also Read: Online betting: मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता भी गिरफ्तार, 15 बैंकों में खुलवा रखे थे 300 खाते, 4 आरोपी कल ही भेजे गए हैं जेल

डॉक्टर नितिन डांगे ने क्या कहा saif Ali Khan

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा, saif Ali Khan चाकू फंसने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। चाकू को निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ पर दो और गर्दन पर एक गहरे घाव को प्लास्टिक सर्जरी से ठीक किया गया। सैफ को ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

Related articles

Pankaj Tripathi new movie : क्रिमिनल जस्टिस 4′ का टीजर जारी, वकील माधव मिश्रा बन लौट रहे पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi दिग्गज अभिनेज पंकज त्रिपाठी की चर्चित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के...