Sunday, January 19, 2025

क्या आपने कभी suicide नोट पढ़ा है? चलिए आज पढ़ लीजिए छत्तीसगढ़ की इस अनोखी आत्महत्या की कहानी, अलग है मामला

Suicide सीएसईबी चौकी अंतर्गत चारपारा कोहड़िया बस्ती में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक शनि पोर्ते ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

कोरबा। Suicide सीएसईबी चौकी अंतर्गत चारपारा कोहड़िया बस्ती में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक शनि पोर्ते ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनि की आत्महत्या करने की वजह कोई और नहीं बल्की उसका पड़ोसी द्वारका पटेल नाम का एक व्यक्ति है, जिसने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाईक और मोबाईल की लूट कर ली थी। मृतक के पास से एक suicide नोट बरामद किया गया है, जिसमें उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की पूरी कहानी लिखी है।

Suicide

अक्सर करता था मारपीट

Suicide तस्वीर में नजर आ रहे इस युवक का नाम शनि पोर्ते है। चारपारा कोहड़िया में रहने वाले शनि ने अपने घर पर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। शनि के आत्महत्या करने के पीछे की वजह सामने आई है, उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। शनि के पड़ोस में रहने वाली महिला वैष्णवी पटेल उसके साथ स्कूल में पढ़ी है। Suicide महिला का पति द्वारका पटेल शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था। इस बात से परेशान होकर महिला ने शनि को रेलवे स्टेशन छोड़ने की गुजारिश की।

Also Read: Online betting: मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता भी गिरफ्तार, 15 बैंकों में खुलवा रखे थे 300 खाते, 4 आरोपी कल ही भेजे गए हैं जेल

इसलिए मौत को गले लगाया suicide

जिसके बाद शनि उसे लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां महिला के पति ने दोनों को देख लिया और दोनों के साथ मारपीट करते हुए शनि का मोबाईल, बाइक और महिला के जेवरात छीनकर मौके से चला गया। शनि ने महिला को सीतामणी में रहने वाले उसके परिजनों के यहां छोड़ा और घर आ गया। रात में खाना खाने के बाद गुरुवार की सुबह suicide फांसी के फंदे पर झूल गया।

महिला के लिए क्या लिखा

आत्महत्या करने से पहले शनि ने एक suicide नोट छोड़ा है, जिसमें उसने द्वारका पटेल के कारण आत्महत्या करने की बातों का जिक्र किया है। इतना ही नहीं उसने द्वारका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कलेक्टर से महिला की आर्थिक मदद करने के साथ ही नारी निकेतन में छोड़ देने की गुजारिश की है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets