Saturday, April 19, 2025

Rape under the pretext of marriage: पत्नी बनाऊंगा कह कर युवती से करता रहा रेप, गर्भवती हुई तो शादी से किया इनकार, फिर युवती ने सिखाया ये सबक

युवती को प्रेम जाल में फंसाकर आरोपी मिटाता रहा हवस

कोरिया। सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवती से शादी का वादा कर युवक हवस(Rape under the pretext of marriage) की भूख मिटा रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो युवती ने शादी करने का दबाव बनाया। इसपर युवक ने शादी से इंकार कर दिया। युवती ने युवक को सबक सिखाने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के ग्राम कुप्पी निवासी इंदरलोक सिंह ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। जब उसने विवाह की बात की तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े :- Samsung Galaxy S23 Ultra: 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन अब सस्ते में उपलब्ध! जानें नई कीमत!

यह मामला सामने आने पर पीड़िता ने सोनहत थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस. और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया और उप पुलिस अधीक्षक सोनहत के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस ने मुखबिरों की सहायता से आरोपी की तलाश शुरू की और 13 जनवरी 2025 को उसे ग्राम कुप्पी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related articles