Wednesday, January 15, 2025

Murder news: भाभी को पत्नी बनाकर रखा था, रात में हत्या कर हुआ फरार, ये वजह आ रही सामने

Murder news: सुबह दूसरे देवर ने खून से लथपथ लाश देख पुलिस को दी सूचना, आरोपी की खोजबीन में जुटी पुलिस

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी के तेंदू घाट में एक युवक ने अपनी भाभी की पत्थर से सिर और चेहरा कुचलकर हत्या (Murder news) कर दी। हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। दरअसल युवक ने अपनी भाभी को पिछले 6 माह से पत्नी बनाकर रखा था। 12 जनवरी की रात शराब को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और युवक ने भाभी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। सूचना पर रविवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की प्रक्रिया पूरी की।

कुन्नी चौकी क्षेत्र के ग्राम कुन्नी तेंदूघाट निवासी मानकुंवर पति देवचंद दास 42 वर्ष अपने पति से अलग रहती थी। दरअसल मानकुंवर का देवर विष्णु दास 6 माह पूर्व उसे भगा ले गया था और पत्नी ( murder news) बनाकर अपने साथ रखा था। दोनों हर दिन शराब के नशे में धुत रहते थे।

शराब विष्णु दास ईंट भट्ठे में काम करता था। रविवार को विष्णु को मजदूरी के पैसे मिले थे।ऐसे में वह रात में शराब पीकर घर आया और भाभी से मारपीट करने लगा। इसपर वह भागकर घर के बाहर चली गई।

Also Read: Controversy: Video: मंत्री ने कहा- हम सहयोग कर रहे हैं, लेकिन ऐसे हेकड़ी में रहोगे तो उठवाकर फेंकवा देंगे…, महिलाएं बोली- हमलोग आपको उखाड़ फेकेंगे, देखें वीडियो

Murder news: पीटते हुए घर लाया और कर दी हत्या

पीछे से विष्णु वहां पहुंचा और भाभी अर्थात पत्नी की पिटाई करते हुए घर लाया और पत्थर से सिर और चेहरा कुचलकर नृशंस हत्या (Murder news) कर दी। इसके बाद घर से फरार हो गया। मामले का पता सोमवार की सुबह चला।

दूसरे देवर ने पुलिस को दी सूचना

सुबह दूसरा देवर सिया दास घर पहुंचा तो खून से लथपथ भाभी की लाश (Murder news) देख कुन्नी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने देखा की घर से लेकर बाहर तक खून के छीटें पड़े हैं। पुलिसने अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets