Triple murder case: जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से प्रहार कर ट्रिपल मर्डर कांड को दिया गया अंजाम, खड़गवां चौकी के जगन्नाथपुर में विवादित खेत की जोताई करने पहुंचा था परिवार
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर के डुबकापारा में शुक्रवार को एक पत्रकार के माता-पिता और भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। ट्रिपल मर्डर कांड (Triple murder case) से एक बार फिर पूरा प्रदेश हिल गया है। जमीन विवाद में परिवार के सदस्यों ने ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वे लाठी- डंडे, कुल्हाड़ी और फावड़े से लैस नजर आ रहे हैं।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी 2 परिवारों में जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों परिवार के मुखिया (Triple murder case) आपस में भाई हैं।
शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे एक चैनल के पत्रकार के पिता माघे टोप्पो 60 वर्ष, अपने बेटे नरेश टोप्पो 31 वर्ष और पत्नी बसंती 53 वर्ष के साथ विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचा था। इसकी जानकारी लगते ही माघे टोप्पो के भाई का परिवार (Triple murder case) भी 30 से 40 लोगों को लेकर वहां पहुंच गया। खेत जोतने को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
बेरहमी से पति-पत्नी और बेटे को मार डाला
विवाद के बीच पत्रकार की मां, पिता और भाई पर सभी ने हमला कर दिया। टांगी और डंडे के हमले में मां और भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय पिता ने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे थे।
Triple murder case: 20 आरोपी हिरासत में
ट्रिपल मर्डर (Triple murder case) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश अभी पुलिस कर रही है।