Wednesday, February 5, 2025

Girl arrested: 19 साल की उम्र में युवती के कारनामे जानकर पुलिस भी हैरान, करना पड़ा गिरफ्तार

Girl arrested: युवती द्वारा अवैध धंधा करने की पुलिस को मिली थी सूचना, सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सूरजपुर। सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में नशे समेत अन्य अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर की कोतवाली पुलिस को एक युवती (Girl arrested) द्वारा नशीले इंजेक्शन की बिक्री करनेके संबंध में मुखबिर से सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार को युवती को 155 नग नशीले इंजेक्शन के साथ धरदबोचा। पुलिस ने उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

3 जनवरी को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवनगर निवासी 19 वर्षीय युवती (Girl arrested) गोसिया फातिमा पिता अब्दुल रहमान नशीले इंजेक्शन और दवाइयों की बिक्री करती है। इन इंजेक्शन का उपयोग युवा नशे के रूप में करते हैं।

नशे में वे बड़े अपराधों को भी अंजाम दे देते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापा मारकर युवती को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके पास से 145 नग नशीली इंजेक्शन व 10 नग एविल इंजेक्शन कुल 155 नग इंजेक्शन जब्त कर गिरफ्तार कर लिया। जब्त इंजेक्शन की कीमत करीब 80 हजार रूपए बताई जा रही है। इतनी कम उम्र में नशे के धंधे में युवती (Girl arrested) की लिप्तता को लेकर पुलिस भी हैरान है।

Also Read : Police-naxalite encounter: अबूझमाड़ जंगल में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया, 1 जवान भी शहीद

Girl arrested: युवती को भेजा गया जेल

पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने वाली युवती (Girl arrested) के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई विवेकानंद सिंह, बबीता यादव, प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामकुमार नायक, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, रौशनी सिंह व तारावती सिंह सक्रिय रहे।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets