Wednesday, January 8, 2025

Morga Ghat accident: बिलासपुर-अंबिकापुर NH ROAD पर बड़ा हादसा मोरगा मदनपुर घाट पर खाई में गिरकर पेड़ से टकराई कार, दो SECL कर्मियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घयाल है।
मिली जानकरी के अनुसार बिलासपुर-अंबिकापुर National Highway पर मोरगा मदनपुर घाट के पास भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के पास हुआ।

हादसे में मृतकों की पहचान गणेश प्रजापति और रुपेस्वर गोंड के रूप में हुई है। 40 वर्षीय गणेश प्रजापति, जो इस गाड़ी के मालिक भी थे, कुसमुंडा क्षेत्र में SECL के कर्मचारी थे।उनके साथ 35 वर्षीय रूपेश्वर गोंड भी SECL में कार्यरत थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े :- NEET 2025 : हाइब्रिड मोड में होगा नीट का एग्जाम, अंबिकापुर में बनेंगे इतने सेंटर, इतने छात्र देंगे परीक्षा

कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets