Tuesday, January 7, 2025

NEET 2025 : हाइब्रिड मोड में होगा नीट का एग्जाम, अंबिकापुर में बनेंगे इतने सेंटर, इतने छात्र देंगे परीक्षा

NEET 2025 इस साल नीट यूजी हाइब्रिड मोड पर आयोजित की जाएगी। इससे पेपर लीक होने की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा।

अंबिकापुर। इस साल नीट यूजी NEET 2025 हाइब्रिड मोड पर आयोजित की जाएगी। इससे पेपर लीक होने की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा। पिछले साल नीट को लेकर मचे बवाल के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2025 को हाईब्रिड मोड में कराने का निर्णय लिया है। कोर्ट की दखल के बाद आए इस फैसले के बाद छात्रों ने भी राहत की सांस ली है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पेपर लीक नहीं होगा। हाइब्रिड मोड होने के कारण पेपर ट्रेवल नहीं करता और लीक पर लगाम लगाई जा सकती है।

NEET 2025 दस मिनट पहले सर्वर में आता

NEET 2025 हाईब्रिड मोड से एग्जाम कराने के दौरान क्वेशचंस पेपर ठीक 10 मिनट पहले सर्वर में आता है। फिलहाल, आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई की मेंस और एडवांस परीक्षा में हाईब्रिड सिस्टम का उपयोग किया जाता है। सिस्टम के जरिए होने वाले ऑनलइन टेस्ट के दौरान परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ही टेस्टिंग एजेंसी प्रश्नपत्रों को लाइव करती है। अब ठीक ऐसा ही पैटर्न NEET 2025 के पेपर में भी अपनाया जाना है।

Read moreB.ed controversy: बेटा सरकारी शिक्षक है, अभी लगी नौकरी बोलकर शादी होनी थी, बेटी ने लोन में घर के लिया, अब चली गई नौकरी, जमकर किया प्रदर्शन

बालोद में छात्रों ने दी थी दोबारा परीक्षा

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर साल कहीं न कहीं से पेपर लीक की आशंका लगी रहती है। NEET 2025 अब इससे राहत मिल जाएगी। बता दें कि पिछले साल की नीट परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी सवालों के घेरे में आ गई थी। पेपर लीक का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला था। पेपर लीक के खुलासे के बाद 23 जून को नीट की दोबारा परीक्षा हुई थी।

दो बार हुई थी परीक्षा

इसमें देशभर में 1563 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बालोद में लगभग 600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। नीट में हाईब्रिड मोड लाने का कोचिंग संचालकों ने स्वागत कियाह है। NEET 2025 एक्सपट्र्स का कहना है कि, इस कोशिश के जरिए नीट के अभ्यर्थियों के बीच  पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्हें बार-बार पेपर के कैंसल होने या फिर दोबारा पेपर देने जैसी समस्याएं नहीं आएंगी।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets