Tuesday, January 7, 2025

Homosexual : छत्तीसगढ़ की दो होमो सेक्सुअल लड़कियों ने एक साथ लगाई फांसी, परिवार ने शादी करने से रोका था, लाश देख उड़े होश, बन चुकी थीं कंकाल

Homosexual डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव और बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में 31 दिसम्बर की रात दो अज्ञात लड़कियों की लाश फांसी के फंदे में लटका मिला था।

राजनांदगांव। Homosexual जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात दुलारदाई डोंगरी में दो लड़कियों की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शवों की पहचान कुमारी जागृति विश्वकर्मा और कुमारी आरती विश्वकर्मा केके रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव और बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में 31 दिसम्बर की रात दो अज्ञात लड़कियों की लाश फांसी के फंदे में लटका मिला था। Homosexual मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात शवों को पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच कर रही थी।

Homosexual ऐसे हुई पहचान

जांच के दौरान दो अज्ञात लोग पेंड़ पर स्कार्फ का फंदा बनाकर फांसी में लटक कर आत्महत्या कर लिए हैं। Homosexual शव पुरी तरह से सड़ी- गली अवस्था में होने से शव की पहचान नहीं हो पा रही थी और शव कंकाल मे तब्दील हो गया था। दोनों पैंट शर्ट पहने हुए थे।

Read more Father killed his son : बेटे की पोर्न देखने की आदत से परेशान था पिता, सबक सिखाने लगा दिया ठिकाने

पुलिस ने हुलिये के आधार पर अपनी जांच शुरू की और गुम इंसानों के प्रकरण तलाशे गए, तो डोंगरगांव के आमगांव निवासी कुमारी जागृति विश्वकर्मा और डोंगरगांव के ही Homosexual पांगारी निवासी कुमारी आरती विश्वकर्मा के लापता होने से शव का हुलिया मिलान किया गया।

सामने आई चौंकाने वाली बात

जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा पहचान किया गया। दोनों की मौत किन Homosexual परिस्थितियों में हुई पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां नाबालिग थी और उनके के बीच गहरा प्रेम संबंध था। दोनों आपस में समलैंगिक शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजन उनके खिलाफ थे। Homosexual इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि इस तरह की जानकारी सामने आई है। मामाले की जांच की जा रही है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets