Wednesday, February 5, 2025

ED Raid : पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे के घर  छापा, जिंप अध्यक्ष के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के घर भी पहुंची टीम

ED Raid सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ ही सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर में भी ED की छापेमार कार्रवाई चल रही है।

जगदलपुर. ED Raid छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह ED ने छापेमार कार्रवाई की है। ED ने कांग्रेस के कद्दावर नेता व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर में छापा मारा है। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ ही सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर में भी ED Raid की छापेमार कार्रवाई चल रही है।

ED Raid फोर्स की ही तैनात

ED Raid मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम सुबह  सुकमा पहुंची है। इसके बाद हरीश कवासी और राजू साहू के घर में ED के अधिकारियों ने छापा मारा है। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों के घर के बाहर CRPF को तैनात किया गया है। ED Raid बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू एक दूसरे के मित्र है।

Also Read: Constable beaten video: पुलिसकर्मी ने युवक को मारे 2 थप्पड़ तो दोस्तों ने उसकी भी जमकर की धुनाई, देखें वायरल वीडियो

छापे का कारण अज्ञात

मिली जानकारी के अनुसार कोंटा विधायक कवासी लखमा फिलहाल रायपुर में है। उनके गैर मौजूदगी में उनके बेटे के यहां ED की कार्रवाई चल रही है। ED Raid फिलहाल ED के अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हुए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसी मामले में ED ने छापा मारा है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets