Wednesday, February 5, 2025

Sextorsion : युवती ने रेप के बाद आरोपी से मांगे 1 करोड़, 61 लाख में तय हुआ सौदा, 5 लाख ले लिए थे, 5 लाख और लेते 4 गिरफ्तार

Sextorsion: युवती ने बिलासपुर के व्यवसाई पर पिछले महीने मैनपाट के शैल रिसॉर्ट में रेप का लगाया था आरोप, पुलिस ने आरोपी व्यवसायी को गिरफ्तार कर भेज दिया है जेल, युवती ने आरोपी के साले से कराया अपने सहयोगी का संपर्क, फिर तय हुआ सौदा

अंबिकापुर। एक युवती ने पहले तो बलात्कार का आरोप लगाकर (Sextorsion) बिलासपुर के बड़े व्यावसायी को जेल भिजवा दिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर वसूली का खेल शुरू कर दिया। इस काम में युवती ने अपने 3 सहयोगियों का भी साथ लिया। व्यवसायी के साले से युवती के एक सहयोगी ने रायपुर में संपर्क किया और कोर्ट में बयान से मुकरने के बदले 1 करोड रुपए की डिमांड रखी। फिर सौदा 61 लाख में तय हो गया था। आरोपियों ने व्यवसाई के साले को पैसे लेकर अंबिकापुर बुलाया था। 24 दिसंबर को साले ने 5 लाख रुपए युवती और उसके सहयोगियों को दे दिए थे।

25 दिसंबर को 5 लाख और रुपए देने वह पहुंचा था। इसकी सूचना उसने कोतवाली पुलिस को भी दे दी थी। फिर पुलिस ने शहर के घड़ी चौक के पास घेराबंदी कर 5 लाख लेते युवती और उसके 3 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में चारों को जेल भेज दिया है।

एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र निवासी एक युवती ने नवंबर माह में बिलासपुर के व्यवसाई विनोद केडिया के खिलाफ रेप (Sextorsion) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने बताया था कि आरोपी उसे मैनपाट घुमाने की बात कहकर ले गया था और शैला रिसॉर्ट में उसके साथ बलात्कार किया था।

मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बाद से व्यवसाई को ब्लैकमेल करने का धंधा शुरू हो गया। इसके लिए युवती के एक सहयोगी संतोष विश्वकर्मा नमक युवक ने रायपुर जाकर आरोपी व्यवसाई के साले सुभाषचंद्र अग्रवाल से संपर्क किया। यहां उसने कहा कि वह मामले में समझौता करा देगा।

Also read: Crime news: मासूम सी दिखने वाली शहर की इस युवती का कारनामा जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, 4 महीने बाद पकड़ी गई

1 करोड़ की रखी डिमांड, 61 लाख में तय हुआ सौदा

संतोष विश्वकर्मा ने मामले में समझौता (Sextorsion) कराने 1 करोड़ रुपए की डिमांड रखी। फिर 61 लाख में सौदा तय हो गया। इस दौरान संतोष ने सुभाष अग्रवाल को 50 रुपए का नोट फाड़कर एक हिस्सा उसे दिया और दूसरा हिस्सा खुद रख लिया।

उसने कहा कि जब रुपए लेकर वह अंबिकापुर आएगा तो फटा हिस्से का दूसरा टुकड़ा उसे से दिया जाएगा। उसने ये भी बताया कि रुपए मिलने के बाद उसके पक्ष में कोर्ट में युवती बयान दे देगी। उसने कहा कि युवती की जानकारी में ही ये सब बातें हो रही है।

Sextorsion: 5 लाख रुपए ले लिए, बाकी के पैसे भी मांगे

सौदा तय होने के बाद सुभाषचंद्र अग्रवाल 24 दिसंबर को अंबिकापुर आया। इस दौरान युवती अपने 3 पुरुष साथियों के साथ कार क्रमांक और स्कूटी क्रमांक में कोर्ट के पास खड़े थे। यहां उसने युवती को 5 लाख रुपए दिए। इसके बाद बाकी के रुपए भी उसे लाने कहा गया।

इस पर सुभाष अग्रवाल ने अगले दिन यानी 25 दिसंबर को और रुपए देने कहा। फिर आरोपियों (Sextorsion) द्वारा उसे घड़ी चौक के पास बुलाया गया था। ऐसे में ब्लैकमेल किए जाने की सूचना उसने कोतवाली पुलिस को दी थी।

Also Read: Rape victim : लड़की के घर में घुसकर रात भर बनाए संबंध, सुबह गांव वालों ने पकड़ा तो शादी करूंगा बोला, फिर हो गया फरार, लड़की ने शर्मिंदगी से बचने लगा ली फांसी, पढ़िए, मौत की दास्तान, लड़की की जुबानी…

पुलिस ने युवती समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

सूचना पर कोतवाली पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपियों (Sextorsion) को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। फिर सुबह 11 बजे पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में तैनात हो गई। फिर व्यवसाई आरोपियों के पास 5 लाख रुपए लेकर पहुंचा और आरोपियों को से दिए।

इस दौरान पहले से मौजूद पुलिस ने युवती और उसे 3 सहयोगियों को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक दिन पूर्व लेकर युवती के पास रखे गए 5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए। पुलिस ने 26 दिसंबर को चारों को धारा 308(2),308 (7),61(2) बीएनएस के तहत कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों (Sextorsion) में युवती के अलावा संतोष विश्वकर्मा पिता शंकर विश्वकर्मा 34 वर्ष क्वार्टर नं.-132 डीएनक्यू कुमदा कालोनी विश्रामपुर सूरजपुर, कमलेश देवांगन पिता स्व. सुदनलाल 39 वर्ष वार्ड नं. 4 मनेन्द्रगढ़, घनश्याम विश्वकर्मा पिता सुन्दनलाल 34 वर्ष मौहारपारा वार्ड नं. 2 मनेन्द्रगढ़ शामिल हैं।

कार्रवाई (Sextorsion) में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, एसआई वंश नारायण शर्मा, रम्भा साहू , रश्मि सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक रमन मंडल, शिव मंगल, नितिन सिन्हा, विवेक राय व लाल बाबू सिंह सक्रिय रहे।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets