Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में गिरी नगर की महिलाओं से मुलाकात की।
खबरनवीस डेस्क। Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में गिरी नगर की महिलाओं से मुलाकात की। राहुल ने महिलाओं के साथ इलाके की खुदरा सब्जी मंडी का दौरा किया और महिलाओं की पीड़ा सुनी। Rahul Gandhi ने इसका वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 है! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट-कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।
Rahul Gandhi – बीमार लोगों के लिए सब्जी तक खरीद नहीं पा रहीं महिलाएं
महिलाओं ने मंडी में Rahul Gandhi को बताया कि तरोई 100 रुपये किलोग्राम है, लेकिन उन्हें बीमार सदस्य के लिए यह सब्जी खरीदनी है।महिलाओं ने बताया कि खरीदारी के लिए कई चीजों से समझौता करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने कहा, पहले 500 रुपये में ढेरों सब्जियां मिलती थी, आज 1,000 रुपये में भी नहीं मिल रही।एक महिला ने बताया कि पहले गोभी सर्दियों में सस्ती होती थी, तो अचार बनाते थे। अब तो सब्जी नहीं खा पा रहे।