Friday, December 27, 2024

Encounter : पंजाब के खालिस्तानी वांटेड को पुलिस ने यूपी में किया ढेर, तीनों को मारी गोली, उसके बाद…

Pilibhit encounter मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

लखनऊ। Pilibhit encounter उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकयों को मार गिराया। Pilibhit encounter मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

Pilibhit encounter मृत घोषित किया

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए। Pilibhit encounter गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

चलाया गया ज्वाइंट ऑपरेशन

Pilibhit encounter इनपुट प्राप्त हुआ था कि गुरुदासपुर के पुलिस चौकी में ग्रैंड हमले के आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं। इस इनपुट के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई तो रविवार देर रात यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम के साथ लाइव एनकाउंटर में तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए। Pilibhit encounter सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने खुद लीड किया।

तीनों थे खालिस्तानी आतंकवादी

गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी तीनों खालिस्तानी आतंकवादी थे। शनिवार, 21 दिसंबर को जिले के कलानौर पुलिस चौकी पर कथित तौर पर विस्फोट हुआ था। Pilibhit encounter हालांकि, पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets