Wednesday, February 5, 2025

Constable Recruitment :  हथेली पर लिखा- पुलिस भर्ती में बड़ा गड़बड़झाला हो रहा, अधिकारी को बचाने कर्मचारी को फंसाया और आरक्षक ने लगा ली फांसी…

Constable Recruitment शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

राजनांदगांव. Constable Recruitment छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर राजनांदगांव एसपी के एफआईआर (FIR) के बाद शनिवार को एक संदिग्ध कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Constable Recruitment भर्ती प्रक्रिया से किया अलग

Constable Recruitment फिजिकल टेस्ट परीक्षा में गड़बड़ी के सामने आने के बाद आरक्षक को संदिग्ध मानते हुए उसे चल रही कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए Constable Recruitment सीबीआई जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

हाथ में लिखा सुसाइडल नोट

मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे। शनिवार को उनके परिजनों के महासमुंद से आने के बाद ही उनका शव फंदे से उतारा गया। मृतक ने अपने बांयें हाथ में एक सुसाइडल नोट लिखा है कि अधिकारी को बचाने के लिए कर्मचारी को फंसाया जा रहा है। Constable Recruitment अपनी हथेली पर आरक्षक ने लिखा है कि कर्मचारी को फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें सब इनवाल्ब है। आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बडिय़ां उजागर हुई है।Constable Recruitment  इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग ने लालबाग थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets