Wednesday, December 18, 2024

Drunk Doctor: सूरजपुर शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल का डॉक्टर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा, लड़खड़ाते हुए मरीजों को देखा, कैमरे की नजर में आते ही मुंह छुपाने लगा, देखिए वीडियो

Drunk Doctor छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की खबर नई नहीं है, लेकिन अब धऱती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।

सूरजपुर। Drunk Doctor छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की खबर नई नहीं है, लेकिन अब धऱती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। Drunk Doctor सूरजपुर जिले के शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल में तैनात एक डाक्टर नशे में धुत मिला।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

Drunk Doctor

Drunk Doctor हॉस्पिटल में एडमिट है नवजात बच्चे

Drunk Doctor गौरतलब है छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों की खबर आए दिन सुर्खियां बनाती है, लेकिन यह पहली बार है कि शासकीय अस्पताल में तैनात कोई डाक्टर ऑन ड्यूटी शराब पीते हुए मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय अस्पताल में तैनात डाक्टर नशे में अस्पताल में पहुंचता है। जिससे वहां इलाज कराने आए गर्भवती महिलाए बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है। Drunk Doctor मामले पर जब अस्पताल प्रबंधन से सवाल किया गया तो उन्होंने भी मामले पर चुप्पी साध ली है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets