Wednesday, February 5, 2025

Shocking: मुर्गे का जिंदा चूजा निगलने से युवक की मौत, पीएम करते समय डॉक्टर भी रह गए हैरान, ये बात आ रही सामने

Shoking: करीब 20 सेंटीमीटर थी चूजे की लंबाई, डॉक्टर ने कहा कि 15 हजार पोस्टमार्टम में पहली बार देखा ऐसा मामला

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बड़ा ही अजीब मामला सामने निकल कर आया है। यहां के एक युवक ने मुर्गी के जिंदे चूजे को निगल (Shocking) लिया। इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने जब उसका पीएम किया तो गले में फंसा चूजा देख उनके भी होश उड़ गए। गले के पास से खड़ा चूजा निकला, इस बात को लेकर डॉक्टर भी हैरान है कि युवक आखिर जिंदा चूजा निगलने की कोशिश क्यों कर रहा था? वही ग्रामीणों द्वारा तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छींदकालो निवासी आनंद यादव 35 वर्ष का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। घरवालों ने बताया कि नहाकर आया तो चक्कर खाकर गिर गया था। डॉक्टरों ने जब उसकी मौत (Shocking) का कारण जानने उसके शव का पीएम किया तो शुरू में कुछ पता नहीं चला। जब गले के पास चीरा लगाया गया तो मुर्गे का खड़ा चूजा निकला।

यह देख डॉक्टर भी हैरान (Shocking) रह गए। डॉक्टर ने बताया कि चूज़ा निगलने के दौरान दम घुट जाने से युवक की मौत हो गई होगी। डॉक्टरों ने फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी है। युवक चूज़े को जिंदा क्यों निगल रहा था, यह जांच का विषय है।

Shocking: डॉक्टर का है ये कहना

पीएम करने वाले डॉक्टर संतू बाग का कहना है कि उन्होंने अब तक 15 हजार शवों का पीएम किया है, लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है। चूज़े की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर है।

चूज़े का एक हिस्सा युवक की श्वास नली (Shocking) तथा दूसरा हिस्सा खानेकी नली में फंसा था। इससे संभावना जताई जा रही है कि दम घुटने से उसकी मौत हो गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

ग्रामीणों का है ये कहना

इस मामले में छिंदकालो के ग्रामीणों का कहना है कि युवक के कोई संतान नहीं थे। वह पिता बनना चाहता था। आशंका जताई जा रही है कि तंत्र मंत्र व जादू टोने (Shocking ) के चक्कर में उसने चूज़े को निगला होगा। इस दौरान उसकी मौत हो गई होगी।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets