Wednesday, December 18, 2024

Peon arrested : स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला चपरासी गिरफ्तार, वीडियो बनाने वाला भी पकड़ाया 

Peon arrested पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में की दोनों की गिरफ्तारी की है। यह मामला छोटे बेतिया थाना क्षेत्र का है।

कांकेर। Peon arrested जिले में स्कूल परिसर में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का छात्रा से अश्लील हरकत करते हुए चपरासी का वीडियो वायरल करने वाले को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में की दोनों की गिरफ्तारी की है। यह मामला छोटे बेतिया थाना क्षेत्र का है।

Peon arrested जारी हुआ था शोकॉस

Peon arrested जिले के अंदरूनी इलाके के उच्चतर माध्यमिक स्कूल में चपरासी का छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य बीएल मंडावी ने 10 दिसंबर को चपरासी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। जिसमें चपरासी प्रकाश साहा ने कहा कि, परिजनों के बीमार होने पर छात्रा रो रही थी, इसलिए उसे गले लगा समझा रहा था। Peon arrested चपरासी ने छात्रा को बहन बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीईओ ने भी बैठे जांच

बता दें कि कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी इलाके के एक हायर सेकंडरी स्कूल का चपरासी बेशर्मी की हदें पार कर छात्रा से बेखौफ होकर अश्लीलता करते नजर आ रहा है। Peon arrested वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने तत्काल कोयलीबेडा खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है और जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें : Student commits suicide: कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, छात्रों ने खिडक़ी से देखा तो तोड़ा दरवाजा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी प्रकाश साहा के द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करते वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाया है। Peon arrested वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्कूल में अश्लीलता का वीडियो सामने आने से ग्रामीणों में भी नाराजगी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets