Car accident: निजी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर थे पदस्थ, बैंक ऑपरेशन हेड व एक अन्य स्टाफ के साथ ड्यूटी से रात को घर लौटने के दौरान हुए हादसे का शिकार
अंबिकापुर। एक्सिस बैंक सूरजपुर के फील्ड ऑफिसर की कार (Car accident) ड्यूटी से घर लौटते समय गुरुवार की रात नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में फील्ड ऑफिसर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 अन्य बैंक कर्मी घायल हो गए। उन्हें अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक कोरिया जिले के सीएमएचओ प्रशांत कुमार सिंह के छोटे भाई थे।
अंबिकापुर के कन्या परिसर रोड वार्ड नंबर 48 निवासी सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मी विजयकांत सिंह के छोटे पुत्र 32 वर्षीय छोटे नारायण सिंह सूरजपुर एक्सिस बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार की रात ड्यूटी से वापस अपनी कार क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2684 में बैंक के ऑपरेशन हेड अविश अंबष्ट व एक अन्य बैंक कर्मी के साथ अंबिकापुर लौट रहे थे।
इसी बीच नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर सिलफिली के पास सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करते ही सामने से इनोवा कार आ गई। यह देख छोटे नारायण ने कार सडक़ किनारे उतार दी। इस दौरान कार सडक़ किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी घायल हो गए। उन्हें अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह छोटे नारायण की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 का इलाज जारी है।
Car accident: शंकरघाट में हुआ अंतिम संस्कार
छोटे नारायण सिंह का अंबिकापुर शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया, मुखाग्नि ज्येष्ठ भ्राता ने दी। घटना से कोयलांचल में शोक का माहौल है। वे कोरिया जिले के सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह के छोटे भाई व बैकुंठपुर तहसीलदार अमृता सिंह के देवर थे।