Agniveer प्रथम चरण पूर्ण करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया।
रायगढ़। Agniveer बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में, सेना के आयोजको के माध्यम से प्राप्त प्राथमिक जानकारी अनुसार मनोज कुमार साहू, पिता अनिल कुमार साहू, उम्र 20 वर्ष, पता-ग्राम-खोरपा, ब्लॉक / तहसील – अभनपुर, जिला-रायपुर (छ.ग.) द्वारा, आर्मी भर्ती केन्द्र स्टेडियम रायगढ़ में प्रथम स्टेज 1600 मी. की दौड़ सफलता पूर्वक पूर्ण किया। Agniveer प्रथम चरण पूर्ण करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया।
Agniveer रेफर करना पड़ गया
अभ्यर्थी को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम के द्वारा मौके पर ही जांच किया गया। Agniveer जिसमें मौके पर मौजुद चिकित्सको द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि अभ्यर्थी को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके कारण अभ्यर्थी सचेत डिसओरीयेंटेड पाया गया। Agniveer उसे तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन प्रदाय के साथ प्राथमिक चिकित्सा प्रदाय करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रिफर किया गया।
यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?
नहीं ले पाया आखिरी सांस
जहां अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया जिसे इनक्यूबेटर एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया। Agniveer रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विशषज्ञो की टीम के द्वारा समुचित ईलाज किया गया। परंतु अभ्यर्थी की स्थिति अति गंभीर होने के कारण मृत्यु हो गई। Agniveer परिजनो के कथनानुसार एवं चिकित्सको के जांच अनुसार यह पाया गया कि, अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था।