Thursday, December 12, 2024

A2 Cinema : छत्तीसगढ़ की इस टॉकिज से पुष्पा 2 की सारी कमाई लूट ले गए चोर, गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए पर कर दिया हाथ साफ, CC टीवी कैमरे में हुए कैद

भिलाई. भिलाई तीन के मुक्ता आर्ट 2 सिनेमाघर (Mukta A2 Cinemas bhilai 3 loot) से पुष्पा 2 (Pushpa 2) मूवी की पूरी कमाई लुटेरे लूट ले गए। यहां सोमवार को 4 बजे लाखों रुपए की लूट हो गई है। साथ में डीवीडी को भी लेकर चले गए। युवक सिनेमाघर के अंदर घुस गए। यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करके उसे एक कमरे में बंद कर दिया। लॉकर की चाबी लेकर लॉकर से 1 लाख 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। A2 Cinema सुबह जब टॉकिज खुला तो वहां काम करने वाले स्टाफ ने लूट की घटना की सूचना मैनेजर और मालिक को दी। जिसके बाद सिनेमाघर क मालिक ने पुरानी भिलाई तीन थाना में लूट की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

A2 Cinema मामले की चल रही जांच

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि मुक्ता ए 2 सिनेमाघर में लूट की शिकायत मिली है। A2 Cinema टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई है। जिसमें दो युवक नजर आ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की गई है। मामले की फिलहाल जांच चल रही है।

चल रही पुष्पा 2 मूवी हाउसफुल

भिलाई तीन थाना क्षेत्र में मुक्ता ए 2 सिनेमा एक मात्र सिनेमाघर है। A2 Cinema जहां फिलहाल पुष्पा 2 मूवी लगी हुई है। जिसके चलते सिनेमाघर के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान लुटेरों ने भी रेकी करके पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। A2 Cinema मैनेजर ने बताया कि पुष्पा 2 के टिकट से हुए कलेक्शन पर लुटेरों ने हाथ साफ किया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets