Share market शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद मनोज साहू ने अपनी पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर खुद जहर का सेवन किया, और फिर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया।
कोरबा। जिले में शनिवार की तड़के एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. यहां कर्ज के बोझ तले दबे एक व्यक्ति ने अपने ही हाथों अपने घर को उजाड़ दिया। Share market शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद मनोज साहू ने अपनी पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर खुद जहर का सेवन किया, और फिर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया। वारदात में पत्नी की मौत हो गई जबकि पुत्री और मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। Share market मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।
Share market काफी दिनों से था परेशान
बताया जा रहा है, कि टेलर का काम करने वाले मनोज साहू ने शेयर मार्केट Share market में घर की सारी जमा पूंजी लगा रखी थी। Share market शेयर मार्केट में घाटा होने के बाद वह कर्ज के बोझ तले दब गया, इससे वो काफी परेशान रहने लगा था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता था, जिसका परिणाम इस वारदात के रुप में सामने आया है।
लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा
शनिवार की सुबह 4 बजे यह घटना सामने आई, जिसके बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आस पास के लोग भी इस वारदत से सकते में आ गए। Share market सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिस कमरे में वारदात हुई उसे सील कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब कमरे को खोला गया। मौके से चाकू और कैंची बरामद की गई है,जिनमें खून लगा हुआ था। Share market पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।