Thursday, December 12, 2024

Police vs theif : लोहा चोरी करके सोशल मीडिया में चोर ने लिखा-राजा कोई भी हो राज हम ही करेंगे, फिर क्या ट्रैक करते हुए पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश…

Police vs theif हेसटेक खुलासा लिखकर पोस्ट किया। यह पोस्ट जामुल टीआई कपिल पांडेय तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी को ट्रेक करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दुर्ग. Police vs theif जामुल इंडस्ट्रीयल एरिया (Jamul Industrial Area) से एक कंपनी में लोहा चोरी करने वाले आरोपी को सोशल मीडिया (social media post) में पोस्ट करना महंगा पड़ गया। उसने अपना रूतबा दिखाने के लिए ने लिखा…बम है हम और कही नहीं है कम। राज कोई हो राज तो हम ही करेंगे। चाहे जेल में हो या बेल में हो। हेसटेक खुलासा लिखकर पोस्ट किया। यह पोस्ट जामुल टीआई कपिल पांडेय तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी को ट्रेक करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। Police vs theif पुलिस ने कंपनी से लोहा चोरी करने वाले हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मालवाहक में लोड चोरी का लोहा भी जब्त किया है।

Police vs theif दर्ज कराई थी शिकायत

Police vs theif जामुल TI कपिल देव पांडेय ने बताया कि 29 नवम्बर को दुसिया इस्पात कंपनी के मालिक रवि सिंह पिता विजय सिंह ने शिकायत की। कंपनी में रखा 19 लोहे के टुकड़ा, दो पिग आ.रन और चार लोहे की प्लेट चोरी हो गई। जिसकी कीमत करीब 80 हजार होगी। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। Police vs theif इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी श्रमिक नगर निवासी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी (32 वर्ष) को गाड़ी के साथ पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें  :- CG POLICE BHARTI 2024 :शहीद पुलिस वालों के बच्चे अब आसानी से बन जाएँगे आरक्षक, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला,कांस्टेबल भर्ती पर लगी रोक हटी, नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगी भर्ती में छूट

लंबे समय से कर रहा था लोहा चोरी

पुलिस ने जब उसके गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें सेल लिखा लोहे के टुकड़े मिले। इसके अलावा पिग आयरन और लोहे की प्लेट मिली। Police vs theif आरोपी हरीष को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के लोहा से भरी गाड़ी को जब्त कर थाना में खड़ी करा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरीष सोनी पूर्व में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के मामले में पकड़ाया जा चुका है। Police vs theif लंबे समय से कर रहा था लोहा चोरीपुलिस ने बताया कि कंपनियों द्वारा लगातार लोहा चोरी की शिकायत मिल रही थी। आरोपी हरीश सोनी लम्बे समय से लोहा चोरी कर रहा है। इसके खिलाफ शिकायत की गई।

TI ने बनाई टीम

Police vs theif टीआई ने तत्काल एएसआई बेनी सिंह राजपूत के साथ पेट्रोलिंग टीम रत्नेश शुक्ला, चंद्रकांत यादव, रुपक वाजपेयी, सीएम गुरुम, गंभीर जाट को खोजबीन में लगाया। आरोपी हरीष कुमार सोनी गाड़ी लेकर जाते दिखाई दिया। उसे रोका गया और गाड़ी को चेक किए। संदेह के मामले में उसे थाना लाकर पूछताछ की गई। Police vs thief।पहले तो लोहा के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। तब सख्ती से पूछताछ की गई। तब उक्त कंपनी से लोहा चोरी करना स्वीकार किया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets