Thursday, December 12, 2024

Road accident दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत

Road accident दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो का टायर फटने के कारण वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग मनेंद्रगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान चंद्रपुर के पास यह भीषण हादसा हुआ। घायलों को तत्काल राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस हादसे में मृतकों की पहचान आनंद चौधरी (28) निवासी झारसुगुड़ा, ओडिशा, रीता चौधरी (46) निवासी दर्रीपारा, अंबिकापुर और पुष्पा माझी (40) निवासी एनटीपीसी, कोरबा के रूप में हुई है। इस घटना में घायल अजय नाथ चौधरी (38) और उनका पुत्र अनिकेत चौधरी (10) घायल हो गए।

यह भी पढ़ें :Sanjay dutt Scotch brand rate :इंडिया में इतने दामों पर बिकती है संजय दत्त की स्कॉच ब्रांड

दोनों झारसुगुड़ा, ओडिशा के निवासी हैं। पिता-पुत्र को सूरजपुर जिला अस्पताल से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वाहन में सवार दो अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं। इस घटना के सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह मृतका रीता चौधरी की पुत्री के ससुराल में आयोजित था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets