Leopard attack पूरी घटना सिंगपुर परिक्षेत्र के ग्राम मड़ेली की है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
धमतरी। Leopard attack जिले में जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान हैं, नगरी ब्लॉक के सिंगपुर क्षेत्र में तेंदुए ने घर में सो रही बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया है। जंगल में महिला की क्षत विक्षत रूप में लाश मिली है। यह पूरी घटना सिंगपुर परिक्षेत्र के ग्राम मड़ेली की है। Leopard attack घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
Leopard attack मिलेगी आर्थिक मदद
जानकारी के मुताबिक, सिंगपुर मड़ेली निवासी 70 वर्षीय सुखवती कमार बिना दरवाजे के मकान में सो रही थी, तभी तेंदुए ने घर में घुसकर महिला घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और उसे अपना शिकार बनाया। जिससे उसकी मौत हो गई है। Leopard attack वन विभाग ने मृतक के परिवार को 6 लाख की आर्थिक मदद देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO जान हथेली पर लेके स्कूल जाने को मजबूर बच्चे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दो दिन में दूसरी घटना
नगरी ब्लाक के रिसगाव आमाबहार में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी।Leopard attack रात करीब 11 बजे एक हाथी ने घर में सो रही तीन साल की बच्ची को पकड़ लिया और उसे बाहर ले जाकर पटक-पटककर मार डाला। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। Leopard attack कमार परिवार के सदस्य रात को अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक हाथी घर में घुस आया। उसने बच्ची को उठाकर बाहर फेंक दिया और उसकी जान ले ली।