Wednesday, December 4, 2024

VIRAL VIDEO जान हथेली पर लेके स्कूल जाने को मजबूर बच्चे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

VIRAL VIDEO जान हथेली पर लेके स्कूल जाने को मजबूर बच्चे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक से एक अति चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और आम जनता का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है ।

पंडरिया ब्लॉक में स्टॉप डेम का एक बड़ा हिस्सा टूट चुका है, जिससे पानी का बहाव खतरनाक हो गया है। इसी रास्ते को पार कर बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। डेम का पानी पार करते हुए कई बार पूरे तरीके से गीले भी हो जाते हैं। इससे फिसलने या गिरने का खतरा हमेशा उनके साथ बना रहता है। बावजूद इसके, बच्चे शिक्षा के प्रति अपने समर्पण के कारण हर दिन इस जोखिम भरे टूटे डेम को पार करने को मजबूर हैं।

वीडियो में बच्चे पानी के तेज बहाव के बीच डेम को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दृश्य न केवल दिल दहला देने वाला है, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता पर भी सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस डेम के टूटने के बाद से इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह भी पढ़ें : HANUMAN JI CLASSES “टेंशन न ले साक्षात हनुमान जी करवा रहे है यूपीएससी की तैयारी” वायरल वीडियो देख भड़के लोग

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets