Thursday, December 5, 2024

Cg health setup on ventilator: छत्तीसगढ़ में अगर आपको समय पर एम्बुलेंस न मिले तो स्वास्थ्य विभाग से जानिए क्या करना चाहिए, मजबूरी का विकल्प समझिए

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। Cg health setup on ventilator छिपछिपी गांव से एक मरीज खाट पर लेटाकर अस्पताल में लाया गया। दरअसल मरीज के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया पर 108 एम्बुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को पिकअप में खाट में रखकर महिला मरीज को लाया गया। स्वास्थ्य विभाग की 108 की इस लापरवाही से सकते हैं।जहां यह तस्वीर कोई पहली बार सामने नहीं आई है, इसके पहले भी नेवारीबहरा इलाके से इस तरह की तस्वीर सामने आ चुकी है। Cg health setup on ventilator स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार ने 108 वाहन की सुविधा दी है पर समय पर नहीं मिलने से ग्रामीण अंचल के लोगो को पिकअप में खाट रखकर मरीज को लाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : Rape with Teacher : सरकारी स्कूल में पदस्थ शादीशुदा शिक्षिका से दुष्कर्म, कबाड़ कारोबारी ने शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध, फिर…

Cg health setup on ventilator ये तो सरासर सिस्टम का फेलियर

दरअसल दशमत बाई नामक महिला का गांव की नदी में बैलों की लड़ाई में पैर फैक्चर हो गया। Cg health setup on ventilator परिजन 108 में संपर्क किया पर कहा गया गाड़ी बैकुण्ठपुर जा रही है अभी नहीं आ पाएगी। गाड़ी नहीं मिलने पर परिजन पहले नदी से आहत महिला को खाट में लेकर घर तक फिर गांव की एक पिकअप में खाट को रखकर 20 किलोमीटर अस्पताल लाया गया। Cg health setup on ventilator समस्या यहां भी कम नही हुई यहां वार्ड बाय तक नहीं मिला और परिजन खुद खाट को लेकर अंदर तक गए। तब जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज शुरू हो सका।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets