Tehsildar beaten video viral: राजस्व अमले के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे तहसीलदार, अचानक व्यापारी ने बीच सडक़ पर कर दिया हमला
एमसीबी। एमसीबी जिले मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार की एक व्यापारी ने पिटाई कर दी। उसने तहसीलदार के चेहरे पर मुक्के से 2-3 प्रहार (Tehsildar beaten video viral) किए। तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में शनिवार केा व्यापारी संघ भी सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। दरअसल मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में एनएच-43 किनारे निर्मित नाली के ऊपर रखे अवैध निर्माण सामग्री को तहसीलदार ने हटवाया था।
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे राजस्व अमला मौहारपारा में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। जेसीबी की मदद से एनएच-43 किनारे निर्मित नाली के ऊपर रखी अवैध निर्माण सामग्री को वे हटवा रहे थे।
इसी बीच चश्मा पहने आए व्यापारी नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार पर मुक्के से प्रहार (Tehsildar beaten video viral) करना शुरु कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह तहसीलदार को बचाया। इस दौरान व्यापारी गाली-गलौज करता रहा। उसने तहसीलदार केा जान से मारने की धमकी भी दी।
Also Read: Girl raped in Mainpat: मैनपाट के होटल में युवती से रेप, बिलासपुर के अधेड़ ने वारदात को दिया अंजाम
Tehsildar beaten video viral: व्यापारी को पुलिस ले गई थाने
तहसीलदार से मारपीट के आरोप में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने व्यापारी (Tehsildar beaten video viral) को हिरासत मे ले लिया। उसे थाना ले जाया गया। यहां तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ धारा 121(1), 132, 221,296, 351(2), 115(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं व्यापारी ने भी तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
व्यापारी संघ ने किया प्रदर्शन
व्यापारी (Tehsildar beaten video viral) के खिलाफ अपराध दर्ज करने की खबर पर काफी संख्या में व्यापारी थाने पहुंच गए थे। शनिवार को व्यापारियों ने सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया। इससे मनेंद्रगढ़ में गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है।