Thursday, December 5, 2024

Durg university : कल से भरे जाएंगे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एनईपी से होने जा रही सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन फार्म, जानिए आखिरी तारीख

Durg university ऐसे विद्यार्थी जो तय समय तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं करेंगे उनको 16 से 18 दिसंबर तक एक मौका और दिया जाएगा, लेकिन यह आवेदन करने उन्हें विलंब शुल्क के तौर पर सौ रुपए का भुगतान भी करना होगा।

दुर्ग/भिलाई . Durg university हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत इस साल से शुरू होने जा रही सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे। प्राइवेट विद्यार्थी भी इसका आवेदन करेंगे। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, गृह विज्ञान, बीबीए और बीसीए प्रथम सेमेस्टर सेमेस्टर के नियमित और प्राइवेट दोनों ही विद्यार्थी शामिल होंगे। Durg universityऐसे विद्यार्थी जो तय समय तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं करेंगे उनको 16 से 18 दिसंबर तक एक मौका और दिया जाएगा, लेकिन यह आवेदन करने उन्हें विलंब शुल्क के तौर पर सौ रुपए का भुगतान भी करना होगा।

इसके बाद नियमित और प्राइवेट दोनों ही विद्यार्थियों को 29 दिसंबर तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन की हार्डकॉपी कॉलेजों में जमा करनी होगी। हेमचंद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह पहली परीक्षा है। Durg university जिसमें नियमित और प्राइवेट दोनों ही विद्यार्थी साल में दो बार सेमेस्टर पद्धिती से परीक्षाएं देंगे। यह सेमेस्टर परीक्षा जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी।

ऐसे जमा किए जाएंगे ऑनलाइन फार्म

Durg university ऑनलाइन आवेदन करने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा। नियमित विद्यार्थी नामांकन आवेदन करने के दौरान उपयोग की गई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर परीक्षा का आवेदन करेंगे। Durg university वहीं प्राइवेट से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय यूज हुई यूजर आईडी पासवर्ड का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें : Raipur crime : मां से एकतरफा प्यार में नाकाम हुआ, 4 साल के मासूम को जिंदा जला कर हत्या करने वाले हैवान को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, अब…

Durg university बिना रसीद नहीं दें राशि

विश्वविद्यालय Durg university ने साफ कह दिया है कि, कॉलेज विद्यार्थियों के फार्म फॉवर्ड फीस के ३० रुपए के अलावा किसी अन्य मद में शुल्क नहीं ले सकेंगे। यदि कॉलेज किसी अन्य मद में शुल्क लेते हैं तो उन्हें उस शुल्क की रसीद विद्यार्थियों को देना अनिवार्य होगा। बिना रसीद किसी भी मद की राशि या शुल्क प्रतिबंधित रहेगा।

इस तरह है विषयवार परीक्षा शुल्क

परीक्षा – नियमित शुल्क – प्राइवेट
बीए, बीकॉम – 1100 – 1810
बीएससी, गृह – 1100 – 1810
बीसीए – 1810 – —
बीबीए – 1330 – —

परीक्षा शुल्क के अलावा क्या लगेगा?

अप्रवासन शुल्क – 360 रुपए
उपनाम परिवर्तन शुल्क – 180 रुपए (केवल महिलाएं)
संकाय परिवर्तन शुल्क – 120 रुपए
प्रश्नपत्र परिवर्तन शुल्क – 120 रुपए
(जिनको जरूरत सिर्फ वही चुकाएंगे)

एनईपी के तहत इस साल से वार्षिक परीक्षा के बजाए सेमेस्टर परीक्षा कराई जानी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ३० नवंबर से शुरू हो जाएंगे। इसमें नियमित विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे। तय समय में आवेदन फार्म जमा करना होगा।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय
                                    

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets