Thursday, December 5, 2024

Korba hospital : डॉक्टर ने महिला को लगाया इंजेक्शन, थोड़ी देर में दर्द से आराम मिलेगा कहा, हमेशा के लिए मौत की नींद में सो गई, फिर…

Korba hospital प्रसव के बाद संक्रमण समाप्त करने के लिए एक दवा दी,जिसके बाद प्रसुता की सेहत बिगड़ती चली गई और अंत में उसकी मौत हो गई।

कोरबा। Korba hospital जिले में प्रसव के बाद एक महिला की मौत को लेकर शहर का कोरबा अस्पताल एक बार फिर से विवादों में आ गया है। महिला की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हैं और प्रबंधन के खिलाफ सीविल लाईन थाना में शिकायत किए है। परिजनों ने मामले में अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। Korba hospital उनका कहना है,कि प्रसव के बाद संक्रमण समाप्त करने के लिए एक दवा दी,जिसके बाद प्रसुता की सेहत बिगड़ती चली गई और अंत में उसकी मौत हो गई।

Korba hospital दवाई के बाद बिगड़ी तबियत

Korba hospital कोरबा शहर के कोसाबाड़ी में संचालित न्यू कोरबा अस्पताल एक बार फिर से विवादों में आ गया है। प्रसव के बाद अस्पताल में एक प्रसुता की मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे है। परिजनों ने सीविल लाईन थाना में प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। Korba hospital बताया जा रहा है,कि 29 वर्षीय सृष्टि शर्मा को प्रसव पीड़ा उठने पर परिजन न्यू कोरबा अस्पताल ले गए जहां सामान्य प्रसव कराने के बाद प्रबंधन ने ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही।

यह भी पढ़ें Big forgery: कहा था- शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिन में ही डबल कर दूंगा, अब 10 लाख रुपए वापस मांगने पर ठग अशफाक उल्ला कह रहा- गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा

सब सामान्य हो जाएगा

Korba hospital परिजनों के राजी होने के बाद महिला का प्रसव कराया गया,जहां उसने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। कुछ देर बात महिला के पति को बुलाकर कहा जाता है, कि संक्रमण होने के कारण प्रसुता को एक दवा दी गई है, जिसके 24 घंटे बाद सब सामान्य हो जाएगा। Korba hospital लेकिन दवा देने के बाद महिला के जीवन की उल्टी गिनती शुरु हो गई और रात करीब साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच करेगी

Korba hospital सृष्टि शर्मा की मौत को लेकर परिजनों ने पूरी तरह से अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार माना है। उनका आरोप है, कि प्रसव के बाद से ही उन्होंने एक बार भी पत्नी से मिलने नहीं दिया। बहुत सारी बातें छिपाई। उन्होंने वास्तविकता छिपाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। Korba hospital बहरहाल मामले की शिकायत पुलिस से की गई है,देखने वाली बात होगी,कि पुलिस शिकायत पर क्या संज्ञान लेती है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets