Wednesday, December 4, 2024

मुन्ना भाई MBBS की तर्ज पर Raipur AIIMS में हुई रैगिंग, 11 डिग्री की ठंड में जूनियर छात्रों को सिर्फ टी शर्ट में बाहर दौड़ाया, फिर ऐसे कमरे में बंद किया जहां सांस लेने की हवा तक नहीं, बेहोश हो गए

Raipur AIIMS रायपुर शासकीय मेडिकल कॉलेज के बाद अब रायपुर एम्स में रैगिंग का मामला सामने आया है।

रायपुर। Raipur AIIMS रायपुर शासकीय मेडिकल कॉलेज के बाद अब रायपुर एम्स में रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि रायपुर में संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में MBBS 2023 बैच के छात्रों के समूह के साथ रैगिंग हुई है। इन सभी छात्रों को एक समूह में बुलाकर एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया गया. जिससे उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हुई। Raipur AIIMS बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ छात्राएं बेहोश होकर गिर भी गईं।

Raipur AIIMS अब सीनियर दे रहे धमकी

Raipur AIIMS आरोप है कि सीनियर छात्र यहां भी नहीं रुके और छात्रों को मात्र टी-शर्ट पहन कर ठंड में बास्केटब़ॉल कोर्ट में बुलाया। जूनियर स्टूडेंट्स ने हेल्पलाइन नंबर और एंटी रैगिंग के लिए काम करने वाली संस्थाओं से की है। Raipur AIIMS छात्रों ने अपनी शिकायत में कहा है कि कई सीनियर स्टूडेंट उन्हें इस मामले में कोई जानकारी किसी और को देने पर और भी कड़ी कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं।

Also Read: Big forgery: कहा था- शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिन में ही डबल कर दूंगा, अब 10 लाख रुपए वापस मांगने पर ठग अशफाक उल्ला कह रहा- गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा

सेव ने की गई शिकायत

एक पीड़ित छात्र ने सोसायटी अगेंस्ट वायलेंस इन एजुकेशन यानी SAVE से मामले की लिखित में शिकायत की है। इसी के बाद मामला प्रकाश में आया है। सुप्रीम कोर्ट एंव SAVE की लीगल हेड मीरा कौर पटेल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि Raipur AIIMS रायपुर एम्स से किसी स्टूडेंट से एक ई-मेल मिला है, जिसमें बताया गया है कि उनके साथ रैगिंग हुई है।

ठंड में टी शर्ट पहनकर बुलाया

सीनियर स्टूडेंट्स ने उन्हें एक ऐसे कमरे में बंद कर दिया, जहां सांस लेना मुश्किल था। इसके अलावा सिंपल टीशर्ट में उन्हें बहुत ठंड में बास्केटबॉल ग्राउंड बुलाया गया। रायपुर एम्स ने इसपर उचित निर्णय नहीं लिया। Raipur AIIMS कॉलेज बहुत सीरियसली इस इंसिडेंट को नहीं ले रहा है। ये तब है जबकि पीड़ित छात्रों ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets