Good train derail in bilaspur इस हादसे की वजह क्या रही? आदि कारणों का पता लगाने में रेलवे के अफसर जुट गए हैं। हादसे से रेल यातायात दोनों लाइनों (अप और डाउन) पर प्रभावित हो गया।
बिलासपुर। Good train derail in bilaspur भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके कारण रेलवे यातायात में भारी रुकावट आई है। ये मालगाड़ी बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग से गुजर रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे बेपटरी हो गए। Good train derail in bilaspur वहीं इस रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। बहरहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा? Good train derail in bilaspur इस हादसे की वजह क्या रही? आदि कारणों का पता लगाने में रेलवे के अफसर जुट गए हैं। हादसे से रेल यातायात दोनों लाइनों (अप और डाउन) पर प्रभावित हो गया।
Good train derail in bilaspur चार यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया
Good train derail in bilaspur इस घटना के बाद रेस्टोरेशन का काम तुरंत शुरू किया गया है। परिचालन में हो रही इस रुकावट के कारण 4 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले रद्द की गई है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की मदद के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनो पर हेल्प डेस्क बनाये गए हैं Good train derail in bilaspur ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।